Saturday, July 27, 2024
Auto

Electric Vehicle Insurance: EV का इंश्योरेंस खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान- वरना बाद में पछताना पड़ेगा…

Electric Vehicle Insurance: भारत में लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicle) की मांग बढ़ते जा रहे हैं. आज लोग बढ़ती पेट्रोल की कीमत और डीजल की कीमत से परेशान है. ऐसे में लोगों के लिए यह इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Vehicle) किफायती साबित होती हैं. इतना ही नहीं यह गाड़ियां पेट्रोल और डीजल की कारों की कीमत की अपेक्षा कम कीमत में मिल जाती है. लेकिन इन कारों को लेते समय इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी हो जाता है.

इसके अलावा इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए एक शानदार बैटरी और कई महंगे इलेक्ट्रिक पार्ट्स भी जोड़े जाते हैं. ऐसे में आपको इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी हो जाता है और अगर आप एंड सुरेश ले रहे हैं. तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Electric Car Insurance लेते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

कवरेज : बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन का मूल्य पेट्रोल और डीजल कार की परीक्षा अधिक है. ऐसे में आपको इंश्योरेंस लेते समय खासकर इस बात पर फोकस करना चाहिए कि इंश्योरेंस में दी जा रही आईडीभी आपके गाड़ी की मौजूदा कीमत के बराबर होनी चाहिए. IDV ऐसी राशि होती है जिस आधार पर इंश्योरेंस कंपनी क्लेम का भुगतान देती है.

गाड़ी में लगे इलेक्ट्रिक पार्ट्स के ऐड ऑन लें : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी में पेट्रोल और डीजल कार की अपेक्षा में कई महंगे इलेक्ट्रिक पार्ट्स भी जोड़े गए हैं जिसमें पावर सप्लाई यूनिट, बैटरी पैक और मैकेनिकल सिस्टम से लैस है. जिसे इंश्योरेंस लेटेस्ट समय खासकर कवर कराना जरूरी होता है. ऐसे में आपको इंश्योरेंस लेते समय इन सभी महंगे पार्ट्स के लिए ऐडऑन जरूर ले.

जीरी डेप्रिसिएशन कवर लें : अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने जा रहे हैं तो आपको कार्य के साथ जीरी डेप्रिसिएशन कवर जरूरी ले लेना चाहिए. क्योंकि कंपनियां सम्मान इंश्योरेंस कवर साल दर साल गाड़ी की आयु के हिसाब से बढ़ाती रहती हैं. इस कारण आपकी क्लेम की राशि कम होने लगती है वहीं अगर आप जीरी डिप्रेशिएशन कवर लेते बिना किसी कटौती के आपको पूरा क्लेम मिल जाएगा.

क्लेम सेटेलमेंट : किसी भी कार्य को लेने से पहले आप उस कंपनी कि क्लेम सेटेलमेंट रेश्यो को एक बार जरूर देखें कि आखिर उसका रेश्यो कैसा है. ऐसे में आप कोशिश करेंगी जिस कंपनी का अधिक क्लेम सेटेलमेंट रेशों हो उसे से ही इंश्योरेंस ले.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।