लॉन्च हुई Kawasaki की ये 2 धांसू बाइक, जानें- कीमत और दमदार फीचर्स…..

Kawasaki इंडिया ने भारत में अपनी दो शानदार बाइक KX65 एवं KX112 को लॉन्च कर दिया है। यह दोनों ही हाई परफॉमेंस बाइक हैं। KX65 में आपको 64cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, टू-स्ट्रोक इंजन मिलता है।

रियर मोनो-शॉक और डिस्क ब्रेक

बात करें कीमत की तो Kawasaki KX65 की प्राइस 3,12,000 रुपये एक्स शोरूम है, वहीं Kawasaki KX112 का प्राइस 4,87,800 रुपये एक्स शोरूम है। KX65 और KX112 को ट्रैक यूज के मकसद से बनाया गया है। KX65 आपको में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक एवं दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है। KX112 में आपको अपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर मोनो-शॉक एवं दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। KX112 में 112cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, टू-स्ट्रोक इंजन मिलता है।

नए डिजाइन वाली हेडलाइट्स एवं टेललाइट्स

दोनों बाइक्स में आपको नए डिजाइन वाली हेडलाइट्स, टेललाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स एवं रियर-व्यू मिरर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। सीट को इस तरह से बनाया गया है जिससे कि कम हाइट के लोग भी इसे आराम से चला सकें। बाइक में आपको लंबा-सेट फ्रंट फेंडर, अपस्वेप्ट टेल पैनल, मिनिमलिस्ट बॉडी पैनल के साथ ट्यूब-टाइप टायर मिलेंगे।

Kawasaki W175 का शानदार 177 cc इंजन

बाजार में Kawasaki W175 बहुत ही डिमांड में है। आपको इस बाइक में 177 cc का इंजन मिलता है। यह दमदार इंजन 13 PS की पावर और 13.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के बावजूद भी यह बाइक 45 kmpl का माइलेज देती है। इसमें फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।