BSNL यूजर्स की आई मौज! कंपनी ने लॉन्च किया 4G सर्विस, जानें- कितना सस्ता मिलेगा डाटा…

BSNL 4G Service Launch : भारत की जोरदार 4G सर्विस देने वाली टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन एयरटेल को टक्कर देने के लिए अब BSNL की 4G सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि यह पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना था.

लेकिन अब BSNL के यूजर्स के लिए यह अच्छी खबर है जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था. लेकिन अब उन्हें इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि इसका परीक्षण सफलतापूर्वक कर लिया गया है और इसे लॉन्च कर दिया गया है.

BSNL ने अमृतसर में 4G सर्विस किया शुरू

दरअसल कंपनी ने इस 4g सर्विस की शुरुआत सबसे पहले पंजाब के अमृतसर से की है. हालांकि कंपनी ने अभी तक 4G के बीटा ट्रायल को ही पेश किया है. इसका मतलब यह है कि शुरुआत में 4G प्रीपेड सिम सिर्फ कुछ ही यूजर्स को मिल पाएंगे.

जिससे नेटवर्क क्वालिटी का फीडबैक उन्हीं यूजर से लिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई प्रॉब्लम आए तो उसे रोल आउट करने में कम समय लगे और उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाए.

4G सर्विस के 200 लाइव नेटवर्क साइट

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अभी तक 4G नेटवर्क के लिए 200 लाइव नेटवर्क साइट को अमृतसर पठानकोट और फिरोजपुर में लॉन्च किया है. बीटा ट्रायल के बाद अब उम्मीद लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर पूरे देश भर में बीएसएनल के 4G सर्विस उपलब्ध हो जाएंगे.

हालांकि, कंपनी का लक्ष्य की 2023 के आखिरी तक देशभर में 4G सर्विस को उपलब्ध कराया जा सके. वही बीएसएनल पूरे देश में एक लाख से अधिक 4G नेटवर्क को तैयार करने के लिए टाटा समेत कई कंपनियों को ऑर्डर दे चुका है. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा ऑडर टाटा को दिया गया है.