ये है Kawasaki की नई दमदार Bike – Royal Enfield को दे रही कड़ी चुनौती! जानिए क्या है कीमत

Kawasaki W17 : पावरफुल मोटरबाइक बनाने वाली कंपनी Kawasaki ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी सबसे किफायती बाइक Kawasaki W17 लॉन्च कर दी है। रेट्रो डिजाइन वाली कावासाकी w17 को इबोनी और स्पेशल एडिशन रेड जैसे 2 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जहां Kawasaki 17 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वेरिएंट की कीमत कुल 1,47,000 रुपये है, वहीं Kawasaki 17 स्पेशल एडिशन रेड वेरिएंट की कीमत कुल 1,49,000 रुपये है। Kawasaki की भारतीय मार्केट में इस एंट्री लेवल बाइक की डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने वाली है।

लुक और इसके फीचर्स देखें : फिलहाल आपको Kawasaki W175 के लुक और फीचर्स के बारे में भी बताएं तो Kawasaki w17 स्टैंडर्ड इबोनी ऑल ब्लैक कलर ऑप्शन में है, वहीं w17 स्पेशल एडिशन रेड और ब्लैक जैसे डुअल टोन कलर ऑप्शन में भी है। दोनों ही वेरिएंट में हेडलाइट केसिंग, स्विंगआर्म, फ्रंट सस्पेंशन और एग्जॉस्ट पाइप का कलर ब्लैक बहु है। Kawasaki की इस मोटरबाइकमें राउंड शेप हेडलैंप के साथ ही रेट्रो डिजाइन वाले टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। वहीं, सिंगल सीट सेटअप के साथ ही Analog स्टाइल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत कई खास फीचर्स भी हैं।

इंजन और इसका पावर : Kawasaki w175 (Kawasaki W175) के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी की इस एंट्री लेवल बाइक में 177सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन भी लगा है, जो कि 13 PS की मैक्सिमम पावर और 13.2NM टॉर्क जेनरेट करता है। 135kg वजनी इस मोटरसाइकल में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए हैं। भारत में Kawasaki W175 का मुकाबला हालिया लॉन्च Royal Enfield Hunter 350 के साथ ही Yamaha FZ-X, Honda CB350, Jawa और Yezdi Roadster जैसी पॉपुलर मोटरबाइक्स से होगा।