iPhone बनाने वाली कंपनी अब बनाएगी Electric Vehicle, इस राज्य में खोलेगी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

Electric Vehicle : एप्पल का मैकबुक हो या आईफोन या कोई दूसरा प्रोडक्ट, लोगों की इच्छा रहती है कि वह इसको यूज़ करें। लेकिन दाम ज्यादा होने के कारण लोगों का पॉकेट अलाउ नहीं करता। इसको यूज़ करने की चाहत के पीछे कारण यह हो सकता है कि लोग इसके स्मूथ फंक्शनिंग के कायल हो।

बात चाहे कैमरा की हो या प्रोसेसर या फिर ओवरऑल फंक्शनिंग की, यह लगभग सभी मांगों पर बेहतर रूप से खरा उतरता है। लेकिन क्या आपको पता है एप्पल आईफोन कौन कंपनी बनाती है? अगर आप गैजेट्स की दुनिया पर नजर रखते होंगे तो आप फॉक्सकॉन का नाम जरूर सुने होंगे।

जी हां यह वही फॉक्सकॉन है जिसने अपनी पहली ऑफिस भारत में स्थापित की है। अब मैं इतना भूमिका क्यों बांध रहा हूं अब आप यही सोच रहे होंगे। दरअसल यह फॉक्सकॉन अब भारत में ऑटोमोबाइल की दुनिया में कदम रखने जा रही है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Foxconn भारत में इलेक्ट्रिकल व्हीकल की निर्माण कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फॉक्सकॉन अपनी आगामी योजनाओं को लेकर भारत के राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है।

आपको बता दें Foxconn मूलतः ताइवान (Taiwan) की कंपनी है। 31 मई को कंपनी ने अपनी सालाना रिपोर्ट जारी किया था जिसमें उसने दोपहिया वाहन प्रोडक्शन लाइन की स्थापना के साथ भारत की उसमें महत्वपूर्ण योगदान को लेकर चर्चा की थी।

दरअसल दक्षिण पूर्व एशिया में इलेक्ट्रिकल 2 व्हीलर की मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। और Foxconn इस मौका को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। और इस नजरिए से भारत एक मजबूत केंद्र बन सकता है। शायद यही कारण है कि कंपनी देश में EV इलेक्ट्रिकल व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने पर विचार कर रही है।

इस मामले पर नजर रखने वालों का कहना है कि जल्द ही भारत का एक प्रतिनिधिमंडल ताइवान की यात्रा कर कंपनी के एक्जीक्यूटिव से इस मसले पर बात कर सकता है। हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हुई है कि कंपनी भारत में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करेगी या सिंगल ज्वाइंट वेंचर के तौर पर शुरुआत करेगी।

कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का मतलब यह हुआ कि Foxconn अलग अलग कम्पनियों के लिए इलेक्ट्रिकल व्हीकल मैन्युफैक्चर करेगी या फिर किसी एक कंपनी के लिए काम करेगी।