70 हज़ार की Bike का Traffic Police ने काटा 2 लाख का चालान, चालक के उड़ गए होश! जानें –

Traffic Challan : 70000 की बाइक का चालान 2 लाख रुपए अगर कट जाए तो किसी के भी होश उड़ सकते हैं। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने काटा 2 लाख का चालान और जब मालिक को इसकी जानकारी 6 महीने बाद मिली तो उसके होश उड़ गए।

कैसे मिली चालान की जानकारी?

हाल ही में बाइक मालिक अपनी बाइक को बेचने एजेंसी गया, तो एजेंसी ने 200000 रुपए का जुर्माना भरने का कह दिया।बाइक मालिक एक कारपेंटर है और बुलंदशहर का रहने वाला है। चालान की जानकारी मिलने के बाद बाइक मालिक ने गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस से मदद की गुजारिश की और ट्रैफिक पुलिस ने फिर चालान की राशि को घटाकर 20 हजार रुपए कर दिया है।

क्यों काटा गया इतना चालान?

गौरतलब हो कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दो पहिया, तीन पहिया वाहनों की आवाजाही बंद है और इसीलिए ये जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि जुर्माने की राशि 20 हजार तय है लेकिन प्रिंटिंग की गलती की वजह से ये राशि 2 लाख हो गई जिससे ये सब हुआ और चालक को तब पता चला जब वो बाइक बेचने गया।