अब कबाड़ हो जाएंगी 15 साल पुरानी गाड़ी- परिवहन विभाग ने जारी किया ये फरमान….

डेस्क : बिहार में अगर किसी के पास 15 साल पुरानी गाड़ियां हैं तो सावधान हो जाएं। सरकार ने इन गाड़ियों को स्क्रैप करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, सरकार ने बुधवार को एक एसओपी जारी की जिसमें 15 साल से ज्यादा पुराने सरकारी वाहनों को हर कीमत पर स्क्रैप करने को कहा गया है।

विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इससे संबंधित पत्र सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी प्रमंडलों के आयुक्त, जिलाधिकारी और एसएसपी व एसपी को जारी किया है।

वाहनों का निष्पादन कैसे होगा?

सभी बोर्ड, निगम और सरकारी सार्वजनिक उपक्रमों के वाहन भी इसके दायरे में होंगे। एसओपी में निजी वाहनों को स्क्रैप करने की प्रक्रिया, उनकी पात्रता और खरीदने-बेचने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।

दो हजार से अधिक पुराने वाहन चिह्नित विभाग के मुताबिक 15 साल से अधिक पुराने सरकारी वाहनों का निपटान पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधा केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में सरकारी विभागों और कार्यालयों से पुराने वाहनों का ब्योरा मांगा गया है।

अब तक 2017 वाहनों को स्क्रैपिंग के लिए अधिसूचित किया गया है। इन सभी वाहनों की स्क्रैपिंग के लिए पोर्टल के माध्यम से ई-नीलामी की जाएगी। इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी या अपर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र दिया जायेगा। इसके आधार पर नये वाहन की खरीद पर मोटर वाहन कर के भुगतान में छूट मिलेगी। इतना ही नहीं, स्क्रैप किए जाने वाले वाहनों पर पहले से लंबित देनदारियों पर भी छूट प्रदान की जाएगी।