ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित और सस्ती Bike- मिलेंगे ABS फीचर सहित और बहुत कुछ, कीमत है बस इतनी…

अगर आप बाइक राइडिंग के शौकीन है और अपने लिए एक किफायती बजट वाली और अच्छे फीचर्स वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको बाइक के कुछ ऐसे विकल्प बताने वाले हैं जो आपके बजट के साथ-साथ ABS फीचर से लैस है.

Bajaj Platina

Bajaj Auto की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक Platina इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है. आपको बता दें यह बाइक अच्छे माइलेज, हल्के वजन, किफायती बजट और ABS फीचर से लैस है. एक्स शोरूम में Bajaj Platina की कीमत 74061 रुपए है.

Honda Unicorn

Honda ki UNicorn बाइक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस बाइक को घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अपने ABS फीचर और शानदार पिक अप की वजह से यह काफी ज्यादा फेमस बाइक है. एक्स शोरूम में इस बाइक की कीमत 1.05 लाख रुपए है.

Yamaha

ABS फीचर के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिस बाइक का नाम है वह Yamaha की FZ-S और FZ मॉडल है. इस बाइक में ABS फीचर के साथ-साथ इसका लुक काफी ज्यादा शानदार है. इस बाइक को एक्स शोरूम में 1.16 लाख रुपए से 1.22 रुपए में खरीदा जा सकता है.

Hero Extreme

इस लिस्ट में अगला नंबर Hero Motocorp की बाइक Hero Extreme 160R कहां है. इस बाइक घरेलू बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है और जो लोग बाइक के शौकीन हैं उन्हें यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आती है. यह बाइक भी ABS फीचर से लैस है और एक्स शोरूम में इसकी कीमत 1.18 लाख से 1.30 लाख तक है.

TVS Apache RTR 160

एबीएस फीचर्स से लैस बाइक की लिस्ट में नाम अगला नाम TVS Apache RTR 160 का है. स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन लोगों को यह बाइक काफी ज्यादा आकर्षित करती है और एक्स-शोरूम में इस बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपए से 1.26 लाख रुपए हैं. एबीएस फीचर्स से लैस और आपके बजट में फिट होने वाली इनमे से किसी भी बाइक को आप खरीद सकते हैं.