जबरदस्त माइलेज के साथ आती है Honda की ये सेडान कार, मिलेंगे भर भर के फीचर्स…

Honda एक जापान की वाहन निर्माता कंपनी है और वह भारत में अपने सेडान कार City और Amaze की बिक्री करती है. जल्दी ही कंपनी अपनी एक नई अपनी एक नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो Honda Elevate होगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी में कई सारे बेहतरीन फीचर हो सकते हैं. आपको बता दें हमारे देश में इस कंपनी के मॉडल भले ही कम है लेकिन कंपनी अपनी सेडान कार City की काफी ज्यादा बिक्री करती है. आज के इस लेख में हम आपको City के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं.

पावरट्रेन: Honda की City में 1495cc इंजन दिया गया है जो कि हाइब्रिड और VTEC DOH विकल्पों में उपलब्ध है. City में प्रयोग दिया गया इंजन 5000 से 6100rpm पर 93.35bhp की पावर का उत्पादन करता है और 4500 से 5000rpm पर 127Nm टॉर्क का उत्पादन करता है. Honda की यह कार एक 5 सीटर कार है जिसमें कई सारे कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं साथ में इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और CVT गियर बॉक्स का विकल्प भी उपलब्ध है.

फीचर्स: इस कार में ड्राइवर एयर बैग, रिमोट ट्रंक ओपनर, पार्किंग सेंसर, पैसेंजर एयर बैग, ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, एलॉय व्हील, एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रियल सीट हेड रेस्ट, हीटर, रीडिंग लैंप जैसे कई सारे शानदार फीचर मिलते हैं.

माइलेज और कीमत: एक्स शोरूम में इस कार की शुरुआती कीमत 11.57 लाख रुपए है और इसका टॉप मॉडल 16.05 लाख रुपए तक में मिल जाता है. इसके माइलेज की बात करें तो City का हाइब्रिड मॉडल में 27 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है.

मुकाबला: Honda की इस कार का मुकाबला Hyundai की सेडान कार Verna से होता है जिसमें कि एक टर्बो पैट्रोल इंजन और एक पैट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है. कीमत की बात करें तो Hyundai की इस सेडान कार की कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होती है.