Friday, July 26, 2024
Auto

न डाउनपेमेंट..न Loan का झंझट! लीज पर कार खरीदने का है बेहतर ऑप्शन, जानें- विस्तार से…

Car Buying Options :  आज के समय में हर किसी का सपना है कि वहअपने लिए एक गाड़ी जरूर खरीदें। कई लोग है जो पूरे पैसे देकर गाड़ी खरीद लेते हैं तो कुछ उसे पर लोन लेते हैं और किस्तों में खरीद लेते हैं। लेकिन कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो डाउनपेमेंट, लोन, ईएमआई, इंश्योरेंस और मेंटेनेंस के झंझट में पड़े बगैर कार खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी अपने लिए गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप कम खर्च और बिना किसी समस्या के आसान किश्तों में कार खरीद सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजकल लोग लोन पर नहीं बल्कि लीज (Lease) पर गाड़ी खरीदना पसंद करते है। ये ऑप्शन उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो एक-दो साल में गाड़ी बदलते रहते हैं या फिर जल्द ही किसी गाड़ी से बोर हो जाते हैं। यह ऐसा विकल्प है, जिसमें गाड़ी खरीदने पर आपको महीने की एक निश्चित किस्त देनी होगी। कार लीज (Lease) पर लेने के लिए आपको कुछ बातों को जरूर नोट कर लेना चाहिए। लेकिन लीज पर गाड़ी खरीदने के अपने नुकसान और फायदे है जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए।

कार लीज पर लेने के फायदे

  • लीज (Lease) पर ली गई गाड़ी के लिए आपको हर महीने पेमेंट आमतौर पर हर महीने की EMI की तुलना में कम होता है।
  • इसके अलावा आपको कार खरीदने के लिए डाउन पेमेंट (DP) देने की जरूरत नहीं होती है।
  • आपको कार के मेंटेनेंस और रिपेयरिंग की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

कार लीज पर लेने के नुकसान :

  • लीज (Lease) के नियम के अनुसार आप गाड़ी के मालिक नहीं बन सकते है।
  • आपको लीज पीरियड (कॉन्ट्रैक्ट) खत्म होते ही आपको कार वापस करनी होगी।
  • इसके अलावा आपको एक्स्ट्रा कीमत देनी पड़ सकती है, जैसे कि डैमेज फीस और रेंज लिमिटेशन।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।