घूमने जाने के पहले चेक करें कितना देना होगा Toll Tax, घर बैठे ऐसे चलेगा पता

Calculate Toll Tax Sitting at Home: यदि आप By road कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि आपको Toll Tax भरना होगा। और खास बात ये है कि आप घर बैठे पता लगा पाएंगे कि आपको कुल कितने रुपयों का टैक्स भरना है। मालूम हो, गूगल मैप्स (Google Maps) ke naye फीचर के जरिए आप ये घर बैठे चुटकियों में जान पाएंगे। बता दें इस खास फीचर के जरिए आप पहले ही जान पाएंगे कि ट्रिप के दौरान आपको कुल कितना टोल टैक्स भरना पड़ेगा।

बता दें इसी साल के अप्रैल महीने में, गूगल द्वारा, गूगल मैप्स ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर लाए गए थे, उसी में टोल प्राइस एस्टिमेट (Toll Price estimate) फीचर भी लाया गया था। इस फीचर के साथ गूगल मैप्स का दावा था कि यदि यूजर किसी खास टोल-रोड पर सफर कर रहे हैं तो अब इस फीचर के जरिए उन्हें पता चल जाएगा कि उन्हें कितना Toll Tax भरना पड़ेगा। तो अपने इस रिपोर्ट में आपको बताएं कि कैसे इन स्टेप्स को यूज करना है।

गूगप मैप्स पर Toll Tax जानने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Start और End डेस्टिनेशन सेट करें।

Step 2: उसके बाद आपको किलोमीटर के बगल में जो ऑप्शन दिखे उसको क्लिक करें।

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको आपका टोटल Toll Tax चार्जेस पता चल जाएगा। आपको कुल टोल की कीमत मिल जाती है।

एक बात ध्यान दे कि toll tax चेक करते समय आपने कार के आइकन पर क्लिक पहले से कर रखा हो। वरना आपको प्राइस नहीं दिखेगा