बुथों को मजबूत करेगी भाजपा, अगस्त में चलेगी बुथ सशक्तिकरण कार्यक्रम अमनदीप सिंह

अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा (बेगूसराय) भारतीय जनता युवा मोर्चा,तेघड़ा विधानसभा बेगुसराय दिनकर की धरती पर दो दिवसीय प्रवास पर आए राष्ट्रीय युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी अमनदीप सिंह और राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीप ज्योतो मुंड का आगमन तेघड़ा ग्रामीण मंडल अन्तर्गरत पिढौली पंचायत के सुमन्त स्मारक पर हुआ वहां पहुंच कर शहीद सुमन के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के उपरांत पंचायत के 6 नम्बर बूथ पर बूथ स्तरीय बैठक में शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी अमनदीप सिंह ने कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों को बुथ सशक्तिकरण एवं लाभार्थी संवाद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जुलाई और अगस्त में भाजपा बुथ सशक्तिकरण अभियान चलाकर बुथों को मजबूत करेगी जिससे 2024 की अधिकांश सीटों पर भाजपा कमल खिलाने की लक्ष्य को पूरा करने में जुट गई है ।

इसके लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में प्रतिबंध कार्यकर्ताओं की टीम भी गठित की गई है। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपज्योति मुंड ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों और परिवारों के बीच सीधा संवाद लेकर इस अभियान को बड़ा आधार बनाने की ओर भाजपा जुट चुकी है इसलिए गांव कस्बों व नगरों में टीम सीधा संपर्क कर लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेगी बुथ के माध्यम से सरकार की योजनाओं के साथ लाभार्थियों से लगातार संपर्क में समन्वय के कार्यक्रम चलाए जाएंगे बूथ स्तर पर कार्य करता लाभार्थी सम्मेलन के साथ पार्टी अग्रिम मोर्चे के कार्यक्रम भी चलाएंगें।

बैठक में पूर्व विधायक ललन कुअँर, मुखिया अनुराग कुमार सन्नी,कार्यक्रम संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार,जिला मंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी शालिनी देवी,राजेश कुमार गुड्डू,आलोक परासर,दीपक पोद्दार,अजय सोनी,मनजीत मिश्रा,प्रमोद मिश्रा, मंतोष सिंह सहित पिढौली पंचायत के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।