Honda Elevate SUV फीचर्स के सामने उड़े Nexon और Grand Vitara के होश- इसमें एक्सीडेंट का तो सवाल ही नहीं..

इस समय कॉम्पैक्ट SUV का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसी वजह से सभी कंपनियां अपनी कॉम्पैक्ट SUV बाजार में उतार रही हैं. हाल ही में जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भी अपनी एक कॉम्पैक्ट SUV लांच की है. Honda ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV Elevate को मार्केट में लॉन्च करके अपनी स्थिति बाजार में मजबूत करने की कोशिश की है.

कंपनी ने इस SUV को 2 दिन पहले लांच किया है और जुलाई के महीने से कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करने जा रही है. बाजार में आने की बात करें तो कंपनी इसे दिवाली के आसपास उतारेगी. आपको बता दें बाजार में इस गाड़ी के आने से Nexon, Grand Vitara, Seltos जैसी SUV गाड़ियों के लिए मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है.

Elevate में दिया गया है यह जबरदस्त फीचर

कंपनी ने अपनी Elevate में इतने फीचर दिए गए है कि उसके सामने किसी और गाड़ी का टिक पाना नामुमकिन है. इस गाड़ी में कंपनी ने सबसे बेहतरीन फीचर ADAS इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ में दिया है, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति का अंदाजा लगाकर यह फीचर खुद ही गाड़ी को रोक देगा. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इस फीचर वाली ये पहली कार है इसके साथ ही इसमें और भी कई सारे ऐसी खासियत है जिससे Honda की स्थिति बाजार में पहले की तरह हो जाएगी.

Honda Elevate का ग्राउंड क्लीयरेंस

Elevate में फुल साइज SUV और कॉम्पैक्ट के सारे फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी को मस्कुलर लुक देने के लिए इसमें एक थिक बार ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है और इसके बैक साइड में एक स्लीक टेल लैम्प का प्रयोग किया है. इस कार की लंबाई 4.2 मीटर, चौड़ाई 1.79 मीटर और ऊँचाई 1.62 मीटर है. इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm का है. इस SUV ने अपने फीचर्स की वजह से बाजार में तहलका मचा दिया है.