DA Hike: खुशी से झूमेंगे कर्मचारी- गारंटीड 4% बढ़ेगा महंगाई भत्ता, मिल गया फॉर्मूला! जानें –

DA Hike :सरकार ने मार्च में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी और इसे जनवरी 2023 से प्रभावी कर दिया था। महंगाई भत्ते (DA) में हुई बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा हुआ है। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि एक बार फिर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है। यहां तक कि पिछली बार 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद महंगाई भत्ता 38% से 42% हो चुका है। अब जानकारी मिली है कि इस बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी संभव है।

कैसे होती है गणना
आपको बता दें कि लगातार AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी सम्भव है। अप्रैल के आंकड़ों के हिसाब से ये 134.2 अंक पर पहुंच गया था जबकि मई और जून के आंकड़े आना अभी बाकी है। अप्रैल के आंकड़ों को देखते हुए DA 45.05 फीसदी पहुंच चुका है। अगर ये दो महीनों में 134.8% तक पहुंच जायेगा तो DA 46% तक हो जायेगा।

इस तरह मिलेगा 46% DA
आपको बता दें कि दिसम्बर के आंकड़ों के अनुसार 42 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) हो चुका है और जनवरी में इंडेक्स 132.8 पर था जिससे DA 43% हो गया, जिसके बाद फ़रवरी में कमी हुई तो मार्च में 0.67% बढ़ा और अप्रैल में 0.60% फिर बढ़ा जिससे ये 134.2 अंक तक पहुंच गया। अब DA 45.05 प्रतिशत हो गया है।

अभी मई और जून के AICPI इंडेक्स के आंकड़े आना बाकी है जिन में बढ़ोतरी होने के बाद कर्मचारियों को 1 जुलाई 2023 से 4% महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी मिल जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा। इसकी घोषणा सितंबर अक्टूबर में की जा सकती है लेकिन इसे 1 जुलाई 2023 से प्रभावी कर दिया जाएगा।