मात्र 21 हजार में अपने घर ले जाइए Honda Activa की यह Best स्कूटर, मिलेगी गारंटी-वारंटी प्लान, जानिए-

डेस्क : अगर आप भी हाल ही के दिनों में शानदार और बेस्ट टू व्हीलर वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। क्योंकि आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बेहद सस्ते दाम पर बिकने वाले शानदार स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसे देखते ही आप खरीद लेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि नामचीन कंपनी हौंडा की स्कूटर है, चलिए डिटेल में जानते हैं।

मालूम हो की स्कूटर सेगमेंट में माइलेज वाले स्टाइलिश 100 CC स्कूटरों की एक लंबी रेंज मौजूद है, जो कम खर्चे में मिल जाते हैं इस सेगमेंट में मौजूद इन स्कूटरों की लंबी रेंज में हम बात कर रहे हैं। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की जो अपनी कंपनी के साथ साथ देश का भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। अगर, आप इसे शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 70,599 रुपये से लेकर 72,345 रुपये तक खर्च करने होंगे लेकिन हम आपको उस ऑफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप इस बेस्ट स्कूटर को सिर्फ 21 से 30 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं।

मगर उससे पहले जान लेते हैं, स्कूटर के शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज के बारे में अगर Honda Activa के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 109.51 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.79PS की पावर और 8.79 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

वही, अगर माइलेज की बात करूं तो यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। Honda Activa की पूरी जानकारी जानने के बाद अब आप जान लीजिए उन ऑफर्स के बारे में जिसमें आप इस स्कूटर को बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

बता दे की BIKES24 वेबसाइट ने इस होंडा एक्टिवा का 2014 मॉडल अपनी साइट पर पोस्ट किया है, जिसकी कीमत 21,000 रुपये रखी गई है और कंपनी इसके साथ एक साल की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी भी दे रही है। जबकि, DROOM वेबसाइट पर इस होंडा एक्टिवा का 2016 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत 30,500 रुपये रखी गई है और इसके साथ फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है, CARANDBIKE वेबसाइट के यूज्ड बाइक सेक्शन में इस होंडा एक्टिवा का 2015 मॉडल पोस्ट किया गया है जिसके लिए कीमत 26 हजार रुपये रखी गई है।