ये है 125cc वाली Hero की नई Bike, Pulsar चलाने वाले भी दे बैठेंगे दिल, कीमत बस इतनी है….

Hero कंपनी ने अपनी नई बाइक Xtreme125 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके अग्रेसिव डिजाइन और लुक्स में नई 125cc इंजन वाली बाइक Xtreme 125R को लॉन्च किया है। यह बाइक इस सेगमेंट में सभी एडवांस फीचर के साथ पेश की गई है। नए फीचर्स के साथ ही इसके इंजन की भी काफी प्रशंसा की जा रही है। इसकी डिजाइन के बारे में कहा जा रहा हैं कि यह Pulsar 125 को भी टक्कर देगी।

Hero Xtreme 125R में लगे हुए पतले LED टर्न इंडिकेटर और प्रोजेक्टर हेडलैंप लोगों का ध्यान काफी आकर्षित कर रहे है। आमतौर पर हेडलाइट के साथ DRL भी मिलता है लेकिन इस बाइक की हेडलाइट के ऊपर स्टाइलिश डिजाइन में DRL दिया गया है। बाइक का हेडलाइट यूनिट इसके किसी फ्यूचर व्हीकल होने का अहसास कराता है।

इसमें दिया गया मसकुलर फ्यूल टैंक और अग्रेसिव और शार्प स्टाइलिंग देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि यह 125 सीसी की बाइक है। Hero Xtreme 125R अन्य 125cc वाली बाइक से काफी ज्यादा अलग और स्टाइलिश दिखती है। साइड में से इसके चौड़े टायर देखने से इसका लुक काफी दमदार लग रहा है। इसमें सेगमेंट का पहला 120/80 सेक्शन का वाइड टायर लगाया गया है।

Hero की इस बाइक में आपको 125cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 11.5hp की पॉवर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन देखा जाए तो यह 125 सीसी वाली बाइक के पावर के मामले में थोड़ कम है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक आपको 66kmpl का माइलेज देगी। ये बाइक मात्र 5.9 सेकड़ो में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है और इसमें i3S आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है।

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, एलईडी ब्लींकर्स और सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप और एक LED कलस्टर मिलता है जिसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट, गियर पोजिशन इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hero की Xtreme 125R बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस 95,000 रुपये है और ABS के साथ इसकी कीमत 99,500 रुपये है। कीमत के मुकाबले में ये बाइक इस सेगमेंट में TVS Rider 125 से मुकाबला करती है। ये TVS की इस सेगमेंट में आने वाली सबसे पावरफुल बाइक है जिसके कीमत भी लगभग इतनी ही है।