बरसाती मौसम में राजा है Hero का ये Electric Scooter! सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 165km, जानें- कीमत

Electric Scooter: भारत में लगातार इलेक्ट्रिक गाडियों की डिमांड तेजी से बढ़ती रही है. जिसका केवल एक मुख्य कारण है लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतें. आज लगातार लोग बढ़ती कीमत को झेल रहे हैं. वहीं अब सभी मोटरकॉर्प कंपनियां अपने टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहनों को इलेक्ट्रिक इंजन से लैस कर मार्केट में पेश कर रही हैं.

हालांकि बहुत सारे लोगों का यह सवाल रहता है कि, बारिश के मौसम में भी कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो जिसे सरपट सड़कों पर आसानी से दौड़ाया जा सके. तो आज हम ऐसे ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानने वाले हैं. जिसे आप तूफान में भी नॉर्मल सड़कों पर आसानी से यूज कर सकते हैं.

Hero Vida V1 Pro

अगर आप एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं. तो हाल ही में Hero Vida ने अपना एक टॉप मॉडल Vida V1 Pro को मार्केट में लॉन्च किया है. हालांकि अगर आप इस स्कूटर की टेस्ट ड्राइव करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी शोरूम पर जा सकते हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को कमाल के फीचर्स से लैस कर मार्केट में लॉन्च किया है. जिसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric Scooter) स्कूटर से है.

Hero Vida V1 Pro Scooter Specification

कंपनी ने इस Vida V1 Pro को 6000 वाट के PMSM मोटर से जोड़ा है. जो 25 एनएम का टार्क जनरेट करने में सफल है. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) 165 किलोमीटर का रेंज देती है. इसका एक बार के फुल चार्ज करने ने 5 घंटे 55 मिनट का समय लगता है. सेफ्टी के लिहाज से फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है.

बारिश में दौड़ाए Hero Vida V1 Pro Scooter को सड़को पर

बता दें कि,यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) 3.9 किलो वाट की 2बैटरी बैंक से जोड़ा गया है. इस बैटरी को ip68 रेटिंग भी मिल चुकी है. इसी कारण से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मनचाहा बारिश के मौसम में आसानी से सड़कों पर दौड़ा सकते हैं. ऑफिस से लेकर घर और घर से लेकर ऑफिस तक जाने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी.

Hero Vida V1 Pro Scooter price

Hero Vida की Vida V1 Pro Scooter को अगर आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो इसकी कीमत के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए. दरअसल इसकी कीमत 1.2 लाख रुपए से शुरू होती है जो एक्स शोरूम की है. अगर आप डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं. तो कई फाइनेंस कंपनियां ऑफर भी कर रही है.