इस साल Hero MotoCorp मचाएगा धमाल- रिकॉर्डतोड़ संख्या में पेश करेगी प्रीमियम सेगमेंट…

Hero MotoCorp : देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) चालू वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड संख्या में नए मॉडल उतारने की तैयारी भी कर रही है. कंपनी के CEO निरंजन गुप्ता ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि Hero Motocorp विशेष रूप से प्रीमियम सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी भी मजबूत करना चाहती है. कंपनी चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कई नई बाइक भी पेश करेगी.

कंपनी इस वित्त वर्ष के दौरान Hero Motocorp-हार्ले डेविडसन डील (Hero Motocorp and Harley Davidson Deal) के तहत पहला उत्पाद उतारेगी. हम आपको बता दें कि किफायती बाइक सेगमेंट (100-110CC) में यह कंपनी सबसे आगे है और वह 125 cc में उपस्थिति बढ़ाने और 160 cc और आगे के सेगमेंट में नए मॉडल लाने की तैयारी में भी है.

CEO निरंजन गुप्ता ने एक कहा, ‘‘हम चालू वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही में एक नया प्रोडक्ट लाएंगे. संभवत: इस वित्तीय वर्ष में हम कंपनी के इतिहास में सबसे अधिक नए मॉडलों की पेशकश भी करेंगे.” उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी वृद्धि की संभावनाओं को लेकर ज्यादा आशान्वित है और वह विभिन्न सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है.

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपनी बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन में वृद्धि की उम्मीद भी कर रहे हैं. हम बाजार में कई प्रोडक्ट भी उतारने जा रहे हैं. प्रत्येक तिमाही में एक नया प्रोडक्ट उतारा जाएगा.” उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में कई नए मॉडल भी उतारेगी.