लॉन्च होने वाली है Toyota की नई इलेक्ट्रिक SUV, अब Tata Motors की बढ़ेगी परेशानी! जानें –

Toyota SUV : अब धीरे धीरे भारत में कई सारी इलेक्ट्रिक प्रीमियम कारों की बिक्री भी होने लगी है। अब कई सारी कम्पनीयां है जो मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर चुकी है, जिनमे हुंडई, वोल्वो, किआ, मर्सीडीज, मिनी ने अपनी बजट प्रीमियम कारें बाजार में पेश की है। अब इस लिस्ट में Toyota भी जल्द ही शामिल होने वाली है क्योंकि वह भी अपनी इलेक्ट्रिक SUV मार्केट में ला रही है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Toyota ने हाल ही में इस साल हुई ऑटो एक्सपो में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Toyota bZ4X को लोगो के सामने पेश किया है और अब इसे मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Toyota की नई इलेक्ट्रिक SUV स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स के साथ बाजार में आने को तैयार है।

500 किमी से ज्यादा की रेंज : Toyota की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको 70 किलो वाट की बैटरी दी जाती है जिससे कि आप 500 किलोमीटर तक की रेंज पूरी कर सकते हैं। ये पॉवर बूस्ट मोड में 218bhp और 336Nm टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है। इसे 80 फीसदी चार्ज होने में केवल 30 मिनट का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है जबकि इसे 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में मात्र 7.7 सेकंड का समय लगता है।

मिलते है जबरदस्त फीचर्स : आपको बता दें कि Toyota की इलेक्ट्रिक एसयूवी का bZ4X मॉडल बाकी कारों से दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक में आता है। ऑटो एक्सपो के बाद सभी लोगों की नजर इस पर टिकी हुई है। इसमें सभी जगह एलईडी लाइट्स के साथ फ्रंट और रियर में शानदार लुक दिया गया है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन इंटीरियर और डैश बोर्ड के अलावा सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइट और वायरलेस चार्जर की सुविधा दी गई है।