Hero ने अपने Electric Scooter के बढ़ाए दाम, जानें- कितना हुआ महंगा

Hero Motocorp ने सरकार द्वारा FAME 2 में सब्सिडी की रकम में कमी करने के बाद इस महीने यानी जून 2023 से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ा दी है. इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro पर लगभग 6000 रुपए बढ़ा दिए गए हैं. भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर एक्स फैक्ट्री प्राइस को भी कम कर दिया है. पहले यह प्राइस 40% था जिसे अब घटाकर 15% कर दिया गया है.

FAME 2 में किए गए संशोधन के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों पर 32000 रुपये सब्सिडी में कमी आई है. लेकिन Hero कंपनी का यह दावा है कि उन्होंने सब्सिडी में हुई कमी के ज्यादातर अमाउंट को अपने ऊपर लिया है और ग्राहकों को सिर्फ एक छोटा सा ही हिस्सा दिया है.

Vida पर कीमतें बढ़ने के बाद अब यही स्कूटर एक्स शोरूम मुंबई में 1,45,900 रुपए में मिलेगा. इस स्कूटर की अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कीमत तय की गई है. अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, वडोदरा में इसकी कीमत अब 1,25,900 रुपए है.

बैटरी और स्पीड: आपको बता दें Vida V1 Pro 3.94 किलो वाट की बैटरी में मिलता है जो 5 घंटे 55 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है. सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 165 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है ऐसा कंपनी का इस स्कूटर को लेकर दावा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 किलो वाट की मोटर भी दी गई है जो सिर्फ 3.2 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी अधिकतम रफ्तार की बात करें तो वह 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.

TVS iQube की कीमत

Hero के साथ साथ कई और दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने मॉडल की कीमत में वृद्धि करने का ऐलान किया है. TVS Motars ने अपने मॉडल iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में वैरीअंट के आधार पर 17000 और 22000 रुपए की वृद्धि की है.

Ola EV की कीमत

इसके साथ ही सबसे ज्यादा चर्चित इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इनके वाहनों में लगभग 15000 रुपए का इजाफा हुआ है. Ola के मॉडल S1 Pro की कीमत अब 1,39,999 रुपए, Ola S1 की कीमत 1,29,999 रुपए और Ola S1 एयर की कीमत 1,09,999 रुपए हो गई है.

Ather Energy की कीमत

Ather Energy ने भी सरकार द्वारा सब्सिडी कम करने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में इजाफा किया है. इस कंपनी के 450X स्कूटर की एक्स शोरूम बेंगलुरू में कीमत 1,45,000 रुपए से शुरू है. आपको बता दें Hero Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी न करने का फैसला लिया है.