USB चार्जिंग..ट्यूबलेस टायर..Hero Motocorp चुपके से लॉन्च ये किफायती बाइक, Honda की बढ़ने लगी मुश्किलें….

Hero Motocorp : इस समय भारतीय बाजार में कंप्यूटर बाइक की मांग सबसे ज्यादा है और Hero Motocorp इस सेगमेंट में सबसे आगे है. यह कंपनी देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है और इसने अपने लिए सबसे ज्यादा जाने-माने मॉडल Hero HF Deluxe के एक लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च किया है जिसमें उसने कुछ कंपनी ने कुछ अपडेट किए हैं. इस बाइक के इंजन को नए मानकों के साथ अपडेट किया गया है और साथ में कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं जिससे यh कंप्यूटर बाइक काफी ज्यादा बेहतर हो जाती है.

आपको बता दें HF Deluxe को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जो कि किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट मॉडल है. इसके सेल्फ स्टार्ट मॉडल की एक्स शोरूम दिल्ली में कीमत 66408 रुपए और किक स्टार्ट मॉडल की कीमत 60760 रखी गई है. यह बाइक दो वेरिएंट के अलावा 4 नए रंगों में भी उपलब्ध है. इस बाइक को कैंडी ब्लेजिंग रेड, नेक्सस ब्लू, स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक कलर और ब्लैक के साथ हैवी ग्रे रंगों में पेश किया गया है. इस बाइक का एक Canvas Black वैरीअंट भी लॉन्च किया गया है जिसे पूरी तरह से ब्लैक थीम से डिजाइन किया गया है.

Canvas Black मॉडल के फ्यूल टैंक, बॉडी वर्क, फ्रंट वाइजर, एलॉय व्हील, ग्रैब रेल, इंजन और एजॉस्ट कवर को भी काले रंग से ही तैयार किया गया है जिससे यह मोटरसाइकिल स्लीक लुक में नजर आती है. जो लोग कम कीमत में स्पोर्टी बाइक का मजा लेना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत अच्छा विकल्प हो सकती है.

HF Deluxe की खासियत

आपको बता दें Hero की यह बाइक भारतीय बाजार में काफी ज्यादा फेमस है और यह बाइक कंपनी के Splendor Plus मॉडल के बाद बिकने वाला दूसरा सबसे ज्यादा मॉडल है. HF Deluxe के पास नया स्ट्राइप्स पोर्टफोलियो भी है जो बाइक के लिए एक नया ग्राफिक थीम है. इस ग्राफिक की वजह से बाइक का विजुअल अपील और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है.

आपको बता दें कि इस कंप्यूटर बाइक के इंजन को सरकार द्वारा निर्धारित फेज 2 RDE नॉर्म के हिसाब से अपडेट किया गया है. इस बाइक में 4 स्पीड गियर बॉक्स और 97.2cc की क्षमता वाले एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

Hero Self or Self i3S वेरिएंट में ट्यूबलेस टायर स्टैंडर्ड के तौर पर आते हैं और USB चार्जर एक वैकल्पिक एक्सेसरी के तौर पर दिया गया है. इस बाइक में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, दोनों सिरों पर 130mm का ड्रम ब्रेक और गिरने पर इंजन कटऑफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं.