Nitin Gadkari ने दी खुशखबरी- अब FasTag से नहीं ऐसे कटेगा Toll Tax, खूब बचेगा समय….

Toll Tax Collection : देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अब एक और बड़ी खुशखबरी लोगों के लिए सुना दी है। यह खुशखबरी हाईवे पर चलने वाले लोगों के लिए है क्योंकि अब उन्हें टोल प्लाजा पर ज्यादा देर तक लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

पहले टोल प्लाजा पर लोगों को नगद में टोल टैक्स देना पड़ता था और उसके बाद FasTag आने से उनका काफी समय बचाने लगा है। लेकिन अब नई प्रणाली लागू की जा रही है जिससे लोगों को काफी फायदा हो जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार सरकार अब गोस तकनीक से टोल टैक्स वसूलना शुरू करेगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि लोगों को अब टोल प्लाजा पर ज्यादा देर तक लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और इससे वहाँ लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। अब नया GPS टोल सिस्टम आने के बाद हाईवे पर ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई देगी। इस तरह सरकार देश के हर हाईवे से टोल प्लाजा हटाने का प्रयास कर रही है।

अगले साल शुरू होगा सिस्टम

बताया जा रहा है कि यह सिस्टम अगले साल मार्च 2024 तक शुरू हो सकता है। जानकारी के अनुसार सरकार हाईवे और एक्सप्रेसवे पर जीपीएस आधारित टोल कनेक्शन सिस्टम लगाने की तैयारी कर रही है।

नितिन गडकरी ने बताया कि GPS प्रणाली से टोल कलेक्शन शुरू हो जाने के बाद हाईवे पर लगने वाले जाम और भीड़ से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही गाड़ियों से उनके द्वारा तय की गई वास्तविक दूरी के हिसाब ही टोल टैक्स वसूला जाएगा।

ऑटोमेटिक नंबर प्लेट बनाने का हो रहा काम

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कोरिडोर पर सैटेलाइट आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। इसके अलावा सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्रालय ने वाहनों को रोक के बिना ऑटोमेटिक टोल कलेक्शन को प्रभावी बनाने के लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली की दो एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट भी शुरू की है।

किस तरह से कटेगा टोल?

इस नए जीपीएस टोल सिस्टम में जैसे ही आप टोल प्लाजा क्रॉस करेंगे वैसे ही आपकी गाड़ी का नंबर प्लेट स्कैन हो जाएगा। इसके बाद में आपके बैंक अकाउंट से टोल कलेक्शन कट जाएगा।