Nissan SUV को जमकर खरीद रहे है विदेशी लोग- कंपनी ने 36 महीने में किया 1 लाख कारों का प्रोडक्शन…

Nissan India जानी-मानी कार निर्माता कंपनी है और हाल ही में इसने कार के प्रोडक्शन का एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस कंपनी ने अपना SUV मॉडल Magnite साल 2020 में दिसंबर में लांच किया था. आपको बता दें कंपनी ने Magnite B-2 सेगमेंट SUV की एक लाख यूनिट का उत्पादन कर लिया है. कंपनी ने यह उपलब्धि इस कार के लॉन्च होने के 3 साल के अंदर हासिल की है. इस समय Magnite कंपनी का भारत में एकमात्र मॉडल उपलब्ध है.

Magnite की 1 लाख यूनिट की हुई बिक्री

Magnite ने लांच होने के बाद अपने आप को B-2 सेगमेंट में एक सस्ती और किफायती suv के रूप में अपने आप को साबित किया है. आपको बता दें इसकी लॉन्चिंग के 3 साल के अंदर ही इस मॉडल ने भारतीय मार्केट और विदेशी मार्केट में एक लाख यूनिट का उत्पादन कर लिया है. कंपनी इस मॉडल का निर्यात बांग्लादेश, युगांडा जैसे 15 ग्लोबल मार्केट में करती है.

Nissan ने लांच किया Geza वेरिएंट

कंपनी ने हाल ही में इसी मॉडल का एक नया वेरिएंट Geza लॉन्च किया है जो पहले से काफी ज्यादा प्रीमियम है. यह वैरीअंट एक प्रीमियम वैरीअंट है और इसमें पहले की तुलना में फीचर की संख्या भी ज्यादा है.

Geza वेरिएंट में मिलने वाले फीचर

आपको बता दें इस मॉडल के एडिशन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स है जिसमें एप्पल कारप्ले, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, 9 इंच का HD टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐप कंट्रोल इंटीरियर ऐम्बिएन्ट लाइटिंग, प्रीमियम बेज सीट अपहोल्स्ट्री, शार्क फिन एंटीना, और JBL के प्रीमियम साउंड जैसे नए फीचर इस एडिशन में पेश किए गए हैं.

Nissan के प्रबंधक ने कही यह बात

इस कंपनी के प्रबंधक निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय बाजार में Magnite मॉडल एक गेमचेंजर के रूप में रहा है. इसकी 1 लाख यूनिट का उत्पादन करना ग्राहकों की सुरक्षा, बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करना कंपनी की ब्रांडिंग का एक प्रमाण है जो इसे एक ग्लोबल और भरोसेमंद प्रोडक्ट बनाता है.