खुशखबरी! फिर से मिलने लगी LPG Subsidy- फटाफट चेक करें Account में पैसे आया या नही..

LPG Subsidy : राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और मौजूदा गहलोत सरकार जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को लुभाने के लिए एक के बाद एक सरकारी योजना पेश कर रहे हैं और लोगों को लाभ दे रहे हैं।

हाल ही में गहलोत सरकार ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत की है और मात्र 500 रुपए में LPG सिलेंडर देने की बात कही है। 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुकी इस योजना का फायदा लेने के लिए लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके साथ ही सरकार ने 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी ट्रांसफर भी कर दी है।

इस तरह मिल रहा फायदा
राजस्थान की गहलोत सरकार ने आम जनता को महंगाई की मार से राहत दिलाने के लिए LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी योजना शुरू की है और इसके लिए लोगों को इंदिरा गांधी के सिलेंडर सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जिसके बाद लाभार्थी परिवार को 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर मुहैया करवाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत 76 लाख उपभोक्ताओं को फायदा दिया जाएगा।

फायदा ना मिलने पर कर सकते है कॉल
सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में अगर कोई रजिस्ट्रेशन करवाता है और उसे जन आधार से लिंक खाते में सब्सिडी के 500 रुपये नहीं भेजे जाते है तो वह इसके लिए सहायता हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकता है। अगर 1 महीने में सब्सिडी नहीं मिलती है तो इसके लिए उपभोक्ता को 181 नंबर पर कॉल करना होता है और इस बारे में जानकारी देनी होती है।

महिलाओं को मिलेगा स्मार्टफोन
इसके अलावा राजस्थान सरकार ने यह भी वादा किया है कि जल्द ही राजस्थान की महिलाओं को सरकार की तरफ से फ्री में स्मार्टफोन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। 40-40 लाख के लॉट में ये स्मार्टफोन भेजे जायेंगे लेकिन चिप के कारण महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन उपलब्ध कराने में देरी हो रही है।