अब 5, 6 या 7-Seater Car भूल जाइए! कम कीमत में खरीद लीजिए ये 10-सीटर कार, जानें- फीचर्स..

10-Seater Car- Force Citiline: जब भी कोई Car खरीदने की बात आती है तो लोग यही सोचते हैं कि वह अपने पूरे परिवार को इसमें एडजस्ट कर सकें। उनका सपना होता है कि वह अपनी फैमिली के साथ इस कार में घूमें-फिरें। इसके लिए आपने 5 सीटर, 6 सीटर या 7 सीटर गाड़ी के बारे में सुना होगा।

हालांकि, इन सब कारों में अधिकतर फैमिली एडजस्ट हो जाती है लेकिन अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो अब 10 सीटर कार भी मार्केट में उपलब्ध है, जिसमे आप अपने पूरे परिवार को लेकर एक साथ कही भी जा सकते है। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी….

Force Citiline

Force Citiline 10 सीटर कार है जो Force Treks Cruiser का अपडेटेड वर्जन है। इसमें दी गई सभी सीट का मुँह सामने की तरफ है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 16.5 लाख से शुरू होती है। इस कार में ड्राइवर के सहित 9 लोग और भी बैठ सकते है। 7 सीटर कार में 3 रो मिलती है जबकि 10 सीटर इस कार में आपको 4 रो सिटिंग मिलेगी। इसकी पहली लाइन में 2, दूसरी में 3, तीसरी में 2 और चौथी में 3 लोग आराम से बैठ सकते है।

साइज और इंजन

इस 10 सीटर कार में आपको 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 91bhp और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स मिलता है। इसके साथ ही इसमें बड़ी साइज और 63.5 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलेगा। सामने से देखने पर इस कार का डिजाइन Tata Sumo जैसा दिखाई देता है।

फीचर्स और इंटीरियर

इस कार में आपको सेंट्रल लॉकिंग पावर विंडो, मल्टीपल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पावरफुल डुअल एयर कंडीशनिंग, बॉटल होल्डर, पीछे की पार्किंग के लिए सेंसर, सामान रखने के लिए पीछे की तरफ फोल्डिंग वाली सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस कार में आराम से यात्री अंदर और बाहर आ जा सकते है।