SDM Jyoti Mourya की शादी का कार्ड हुआ वायरल, झूठ बोलकर की थी शादी ? पिता ने खोला दामाद का राज…..

SDM Jyoti Maurya Marriage Card Viral: पति को धोखा देने के बाद विवादों में घिरी एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Mourya) इन दिनों काफी चर्चा में है. आलोक मौर्या की बयानबाजी के बाद ज्योति मौर्या के पिता भी अपने बेटी के बचाव में उतर गए हैं. ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने आलोक मौर्या से शादी को फर्जी करार दिया. पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पिता पारसनाथ ने बताया कि “आलोक मौर्य को ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर शादी की गई थी.

ज्योति मौर्य के पिता- आलोक का बड़ा भाई भी है “सफाई कर्मचारी”

ज्योति मौर्या के पिता ने बताया कि “आलोक का पूरा परिवार ही झूठा और धोखेबाज है. आलोक का बड़ा भाई भी सफाई कर्मी है. लेकिन शादी के बाद वक्त उसे टीचर बताया गया था.इस शादी की बुनियादी झूठ पर रखी गई थी जिसका आज अंजाम देखने को मिल रहा है.

SDM Jyoti Maurya Marriage Card Viral: शादी के कार्ड में ज्योति मौर्या को बताया “अध्यापिका”

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Mourya) और आलोक मौर्य के शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आलोक ने बताया कि शादी के दौरान ज्योति मौर्या को अध्यापिका बताया गया था लेकिन वह केवल बीए पास थी.

आलोक मौर्या- शादी के बाद पढ़ना चाहती थी “ज्योति”

आलोक मौर्य(Alok Mourya) ने बताया कि “शादी के बाद ज्योति मौर्या पढ़ना चाहती थी जिसके बाद वह दिन रात मेहनत कर उसे पढ़ाया और बाद में ज्योति मौर्या का अफेयर किसी दूसरे अधिकारी से चलने लगा जिसके बाद ज्योति मौर्या आलोक मौर्या को तरह-तरह के आरोप में फंसाने की धमकी देने लगी.”