Tata Harrier EV की पहली तस्वीर आई सामने, जानिए – रेंज और कीमत के बारे में….

Tata Harrier EV: 2023 के ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स की ओर पेश की गई टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) के कॉन्सेप्ट वजन की एक तस्वीर देखने को मिली थी. कंपनी जोरों से इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है जिसकी कुछ तस्वीर सामने आई है और इस बात का अंदाजा तस्वीर से लगाया जा रहा है कि, कंपनी इसमें एलिमेंट्स वही रखने वाली है और तरह-तरह के बेहतर डिजाइन और फीचर के लिए क्लोज्ड ग्रिल और स्टाइल डिजाइन के साथ एलइडी हेडलैंप और एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट भी दे सकती है.

कैसा होगा Tata Harrier EV फीचर्स ?

  • इस मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें फेंडर पर ईवी बैजे, फ्रेश डोर हैंडल, बॉडी क्लैड्डिंग के साथ-साथ बड़े एलॉय व्हील और रियर बंपर के साथ रियल एलइडी लाइट्स भी देखने को मिल सकता है.
  • इसके अलावा इसमें फ्री टेस्टिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी देखने को मिल सकता है.
  • इस कांसेप्ट को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक टाटा हैरियर में नए ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दे सकती है.
  • इसमें कंपनी 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS और पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी तमाम तरह की फीचर्स दे सकती है.

Tata Harrier EV बैटरी पैक भी बेजोड़

  • कंपनी को आने वाली कांसेप्ट को लेकर कहा जा रहा है कि 400 से 500 किलोमीटर का रेंज ऑफर कर सकती है.
  • इसे बेहतर रेंज देने के लिए 50Kwh और 60kwh बैटरी पैक देखने को मिल सकता है.

कब होगी लॉन्च

मोटर की टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्चिंग डेट के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 तक इस मार्केट में कंपनी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक हैरियर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं किया गया है यह जानकारी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ली गई है.