FasTag की होगी होम डिलीवरी, जानें Online बुक करने का तरीका

Fastag – पिछले कुछ सालों से हाईवे में टोल प्लाजा के पास लगने वाले भारी जाम से निजात दिलाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने Fastag को लांच किया था जिसकी मदद से टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने में बहुत ही कम समय लगता है एवं आप टोल प्लाजा में लगने वाली लंबी लंबी लाइनों से भी बच सकते हैं ।

जिन वाहनों में फास्ट टैग नहीं होता है उन्हें अधिक टैक्स के साथ-साथ लंबी लाइनों का भी सामना करना पड़ता है जबकि वहीं फास्ट टैग लगी हुई गाड़ियां आसानी से बहुत ही कम समय में निकल जाती हैं। फास्टैग टोल टैक्स देने का एक ऐसा माध्यम है जिसमें चिप की मदद से अपने आप सेंसर के द्वारा टैक्स कट जाता है एवं आपके टैक्स का भुगतान हो जाता है और अब बिना किसी लाइन में लगे टोल प्लाजा क्रॉस कर सकते हो।

Fastag Delivery यदि अभी तक आपके पास पास टाइम नहीं है तो आप आसानी से घर में बैठकर फास्टैग को मंगवा सकते हैं इसको मंगवाने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार,

इसको मंगवाने के लिए आपको पेटीएम (Paytm) ऐप डाउनलोड करना होगा अगर आपके फोन में पेटीएम ऐप नहीं है तो आप इसे सबसे पहले डाउनलोड कर लीजिए। पेटीएम एप गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Paytm के मध्यम से Fastag की बुकिंग के निम्न चरण है :

  • पेटीएम ऐप के अंदर टिकट बुकिंग स्टेशन ऑप्शन खोलें।
  • यहां कई सारे ऑप्शन के बीच में एक ऑप्शन Buy Fastag का विकल्प दिखेगा जिसमें आपको क्लिक करना है
  • यह ऑप्शन खुलते ही आपसे आपके वाहन की जानकारी मांगेगा आपका अपने वाहन की संपूर्ण जानकारी इसमें Fill कर देनी है।
  • इसके बाद इसमें पेमेंट टैब ओपन होगा यहां पर आप इसकी पेमेंट प्रॉसेस को पूरा कर लेंगे
  • यही आपसे घर का एड्रेस पूछा जाएगा आप अपने घर का एड्रेस का पूरा डिटेल भरकर, पेमेंट करके इसको सबमिट कर देंगे इसके बाद आपके घर में फास्टैग डिलीवर कर दिया जाएगा।

जैसे ही Fastag आपके घर में डिलीवर हो जाए आप यह स्टिकर नुमा Fastag को आसानी से अपने वाहन में लगा सकते हैं एवं आवश्यकता पड़ने पर पेटीएम की मदद से इसमें रिचार्ज भी कर सकते हैं।