Bajaj मार्केट में पेश की Pulsar NS160, शुरुआती कीमत है बस इतनी, जानें- स्पेसिफिकेशन्स…

Bajaj Auto ने हाल ही में लॉन्च हुए Pulsar के मॉडल NS200 और NS160 को एक नए रंग के विकल्प में पेश किया है. आपको बता दें कंपनी ने जो नया रंग पेश किया है वह पहले भी उपलब्ध था लेकिन कंपनी ने इनकी रीलॉन्चिंग के साथ-साथ इन बाइक्स में कुछ नए पैटर्न और ग्राफिक्स भी प्रयोग किया है जिसकी वजह से इन बाइक को एक नया लुक मिला है. Pulsar NS200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए और NS160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.37 लाख रुपए है.

इन बाइक्स का लुक और डिजाइन

कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को जिस नए रंग में पेश किया है वह प्यूटर ग्रे कलर है. इस रंग के साथ-साथ इन मोटरसाइकिल्स में नए फीचर भी आपको देखने को मिलेंगे. नीले और काले हाईलाइट के मुकाबले में यह रंग काफी ज्यादा स्मार्ट दिखता है और कंट्रास्ट मोटरसाइकिल को यह एक नया लुक देने में काफी मदद करता है. NS200 और NS160 में जो कलर पहले से उपलब्ध है वह एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और पर्ल आर्कटिक वाइट है.

NS200 और NS160 का इंजन पावर

Pulsar की NS रेंज इस साल OBD2 के अनुरूप इंजन में पेश की गई थी. आपको बता दें NS200 में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में जोड़ा गया है. यह इंजन 24.1bhp की शक्ति और 18.74NM का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरी ओर NS160 में 160.3cc के सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में जोड़ा गया है. इस बाइक का इंजन 17.06bhp की शक्ति और 14.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इन दोनों बाइक में मिलने वाले फीचर्स

NS200 और NS150 में 17 इंच के एलॉय व्हील, USD फ्रंट फोर्क्स रियर मोनोशॉक के साथ मिलते हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो इसके लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दी गई है.

NS200 और NS160 देंगी इन बाइक्स को मुकाबला

नए रंग और फीचर्स के साथ यह बाइक इस सेगमेंट में अन्य बाइक्स को कड़ी टक्कर देंगी. आपको बता दें Hero कंपनी जल्दी ही अपनी बाइक Xtreme 160R 4V को इस सेगमेंट में पेश करके NS160 के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाली है. इसके अलावा यह बाइक Pulsar N160 और TVS Apache RTR 160 4V को टक्कर देगी. NS200 की बात करें तो यह बाइक अपने सेगमेंट की बाइक TVS Apache RTR 200 4V, Honda Hornet 2.0 के साथ मुकाबला करेगी.