Suzuki ला रही अपनी नई Electric Scooter, जानें – कीमत और फीचर्स……

लोगों के बीच सुजुकी का स्कूटर बर्गमैन (Suzuki Burgman) का इलेक्ट्रिक वर्जन (Suzuki Burgman EV) मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार है. इसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि जापान में होने वाले मोबिलिटी शो 2023 में इसकी पहली झलक देखने को मिल सकती है.

दरअसल, शो का आयोजन 26 अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक टोक्यो में होने जा रहा है. कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक बुर्गमैन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 125cc का पेट्रोल इंजन भी मिलने वाला है उसके अलावा पूरे बैटरी टेक्नोलॉजी प्रशांत जोड़ा जाएगा. तूतो आईए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या कुछ खास और कितनी कीमत में मिलने वाला है?

तगड़ी बैटरी और मजबूत बॉडी के साथ मार्केट में देगी दस्तक

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Suzuki Burgman EV) को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, कंपनी से तगड़ी बैटरी बैकअप और कमल की लोक के साथ मार्केट में पेश करने वाली है. खास बात यह है कि इस कंपनी गज को नामक बैटरी स्वीपिंग नेटवर्क के साथ जोड़ने जा रही है.

जो अभी के लिए केवल होंडा, यामाहा और जापान के अन्य टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर इस्तेमाल करते हैं. बैटरी के साथ-साथ 4 किलो वाट की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी जाएगी जो 18 एनएम पिक टॉक जनरेट करेगा. वहीं इसमें लगी बैटरी एक बार के फुल चार्ज में 44 किलोमीटर का रेंज आसानी से तय करेगी.

इंजन भी होगा हाइड्रोलिक ?

कंपनी की यह तगड़ी और आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (Suzuki Burgman EV) को हाइड्रोजन फ्यूल इंजन से लैस कर मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. अनुमान इस बात का लगाया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में दस्तक दे सकता है. हालांकि, इस कंपनी ने अप्रैल में ही पेश कर दिया था. लेकिन इसे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हाइड्रोजन इंजन पर डेवलप किया है ताकि ये लोगों के बीच अधिक पकड़ बना सके.

Suzuki Burgman Electric Scooter price

मार्केट में पहले से मौजूद सुजुकी की स्कूटर बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.20 लाख रुपए से लेकर 1.50 लाख रूपये एक्स शोरूम है. वहीं आने वाले इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत का खुलासा कंपनी लॉन्च के दौरान ही करने वाली है. लेकिन अनुमान लगाना जा रहा है कि, इसकी कीमत में 20 से 30 हजार का बढ़त देखने को मिल सकता है.