देश की जनता मैच के साथ-साथ मैच के लिए चर्चित ऐप Dream-11 पर ऑनलाइन गेम खेलने में काफी व्यस्त है. World Cup चल रहा है और लोगों के पास इस गेम को खेलने का शानदार मौका है. इस ऐप में गेम खेलने वाले लोगों के लिए दावा किया जाता है कि उन्हें लाखों-करोड़ों रुपए कमाने का मौका मिल सकता है.
लेकिन इस ऐप के माध्यम से गेम खेलने वाले महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी को उसके नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है और यह तब हुआ जब अधिकारी गेम खेल कर 1.5 करोड रुपए जीतकर सुर्खियों में बना. आइए इस पूरे मामले को जानते है .
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ये मामला पुणे का है. जिसमें सोमनाथ झेंडे नाम का एक सब इंस्पेक्टर Dream 11 में गेम खेल कर 1.5 करोड रुपए जीत लिए. इंस्पेक्टर के जीत के बाद उसकी चर्चा तेज हो गई और यह बात अधिकारियों तक पहुंच गई. इसके बाद इस मामले की जांच की गई और सब इंस्पेक्टर को रडार पे ले लिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में पूरे के पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की ओर से पुलिस विभाग की छवि खराब करने के खिलाफ सब इंस्पेक्टर के ऊपर एक्शन लिया गया. इसके बाद इंस्पेक्टर के ऊपर आरोप लगाया कि बिना अनुमति के ऑनलाइन गेम खेलना और पुलिस की वर्दी में कई बार इंटरव्यू भी दिया है. लेकिन अब इस बयान को लेकर सोमनाथ झंडे की तरफ से भी बयान दिया गया है.
जॉब से कर दिया निलंबित
जांच में या पता चला कि उन्होंने Dream 11 पर गेम बगैर अनुमति के खेल है और जांच में यही बात साफ हुई है. इसीलिए उन्हें उनके पद से निलंबित किया जाता है. इस बात की पुष्टि खुद जांच टीम की उपायुक्त स्वप्रा गोरे ने किया है. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, इस तरह का काम करने से पहले आगे से पुलिसकर्मियों को सोचना होगा और इन्हें ऑनलाइन गेम खेलने से बचना चाहिए.