अब देश में आम आदमी के बजट में मिलेगी Electric Vehicle, Nitin Gadkari ने बनाया प्लान…

Electric Vehicle : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की तरफ खत्म बढ़ा रहा है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि अभी थोड़े दिन आपको और रुक जाना चाहिए। हमेशा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नए साल से सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर सब्सिडी बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है।

आपको बता दें राज्य सरकारों की तरह ही केंद्र सरकार भी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इस बारे में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई बार घोषणा कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान इस पर नहीं दिया गया है।

EV सेक्टर में आएगा बूम

बता दे कि सर्दी का मौसम आते ही राज्यों की तर्ज पर अब केंद्र सरकार भी प्रदूषण को लेकर वह चिंतित हैं और इसीलिए वह राज्य सरकारों की तरह इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर छूट देने का विचार कर रही है। इसी के साथ ही उम्मीद लगाई जा रही है कि नए साल से इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में विस्तार होना शुरू होगा।

सरकार लक्ष्य बनाकर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री पर जोर दे रही है। ताकि महंगे पेट्रोल-डीजल और प्रदूषण से मुक्ति पाई जा सके, क्योंकि सर्दी के मौसम में अब दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है। NGT और सरकार इसका मुख्य कारण डीजल और पेट्रोल के वाहनों को मान रही है।

बहुत कम कीमत में होगा ट्रैवल

सरकार का मानना है कि पेट्रोल डीजल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन चलाना लोगों के लिए काफी सस्ता साबित होगा। इसका मतलब है कि यदि पेट्रोल की गाड़ी में आपको 1 किलोमीटर में 7 रुपए का खर्च आता है तो वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल में केवल 1 रुपये का खर्च आएगा। इसलिए इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी फायदेमंद माने जा रहे है।

इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने की बात भी चल रही है। इसके बाद लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने में भी परेशानी नहीं आएगी। यही नहीं देश में 6 ग्रीन इलेक्ट्रिक हाईवेज बनकर तैयार होने को हैं। इसलिए संभावनाएं जताई जा रही हैं कि नया साल ईवी सेक्टर के लिए बहुत खास होने वाला है।