Patna से Delhi के बीच शुरू हुई Vande Bharat Express, जान लीजिए रूट और किराया…

Patna-New Delhi Vande Bharat Express : दिल्ली और पटना रेल मार्ग पर पहली बार वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस को चलाने की योजना बनाई जा रही है. जो नई दिल्ली से पटना की दूरी केवल 12 घंटे में तय करेगी. दरअसल, नई दिल्ली से पटना के लिए गाड़ी संख्या 02252 दिल्ली पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस को सुबह 7:25 पर हरी झंडी दिखाई गई जो उसी दिन शाम 7:00 बजे पटना जंक्शन पर पहुंच गई. इस ट्रेन का रूट कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए बक्सर और आरा से पटना पहुंची.

इन 5 स्टेशनों पर है स्टॉप

पटना से नई दिल्ली के लिए शुरू की गई गाड़ी संख्या 02251 वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस को पांच स्टेशन पर रोका जाएगा. जो सुबह पटना से 7:30 बजे निकलेगी और उसी दिन शाम 5:00 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. पटना से खुलने के बाद या ट्रेन सीधे 8:20 बजे आरा पहुंचेगी और 9:28 बजे बक्सर के बाद 10:28 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए 12:10 बजे प्रयागराज दोपहर 2:28 पर कानपुर सेंट्रल होते हुए 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.

12 घंटे तय करेगी दूरी

लोगों को नई दिल्ली से पटना पहुंचने में केवल 12 घंटे सफर करना होगा. इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी के 1 कोच, सेकंड एसी के 7 कोच के अलावा 10 कोच थर्ड एसी के दिए गए हैं. इस ट्रेन को नई दिल्ली से 7:10 बजे छोड़ा जाएगा. जो अगली सुबह 7:30 बजे पटना जंक्शन पर पहुंच जाएगी और उसी दिन इस ट्रेन को 9:00 बजे सुबह पटना से छोड़ा जाएगा और रात 9:00 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी.