Traffic Rule : नशे की हालत में ड्राइविंग करने पर अब खैर नहीं! जिंदगी भर याद रहेगा भरी जुर्माना..

Traffic Rule : देश में गाड़ी की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में इसे नियंत्रित करने के लिए सरकार यातायात नियमों को कड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। वहीं कई ऐसे नियम भी हैं जिसे तोड़ने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। यह जुर्माने ऐसे हैं कि इसे आप जीवन भर याद रखेंगे।

Traffic Rule New

इसी कड़ी में एक ऐसा नियम भी है जिसमें आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। यदि कोई व्यक्ति नशे में गाड़ी चलाते हुए दूसरी बार पकड़ा जाता है तो उस व्यक्ति को ऐसे जुर्माने से गुजरना पड़ता है जिसे वह जीवन भर याद रखें। हालांकि पहली बार पकड़े जाने पर भी जुर्माना की राशि तय की गई है।

वहीं कोई व्यक्ति रद्द लाइसेंस के साथ गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर 10000 रुपए तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा किसी व्यक्ति के पास प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है उसे भी 10000 रूपये जुर्माना देना होगा। वहीं यदि किसी वाहन चालक का वाहन इंश्योरेंस फेल पकड़ा जाता है तो उक्त व्यक्ति को 4000 जुर्माने के तौर पर देना होगा।

वहीं यदि कोई व्यक्ति सभी कानूनों को एक साथ तोड़ता है तो उक्त व्यक्ति के ऊपर एक भारी जुर्माना लगेगा। यह जुर्माना 39000 रूपये तक का हो सकता है। यानी यदि कोई व्यक्ति नशे में भी है, उसके गाड़ी का इंश्योरेंस भी फेल है, ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द है, और प्रदूषण सर्टिफिकेट भी नहीं है। ऐसे व्यक्ति पर सभी को मिलाकर एक साथ जुर्माना लगाया जाएगा। जिसे जोड़ कर 39000 रुपए होते हैं। अब स्वाभाविक सी बात है इतनी बड़ी रकम जुर्माने के तौर पर भरने के बाद किसी भी व्यक्ति को जीवन भर जरूर याद रहेगा। ऐसे में भलाई इसी में है कि गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें अपने कागजात को टाइट रखें।