Car Tips : कार में लगे इस बटन को न समझे मामूली बटन! दबाते ही मिलते है कई सारे फायदे…

Car Tips: आज के समय में बहुत सी इंजन आइडल स्टार्ट/ स्टॉप फीचर वाली कारें मार्केट में आ रही हैं. जिनमें डीएक्टिवेट और एक्टिवेट करने के लिए अलग से बटन दिया हुआ होता है. दरअसल, इंजन आइडल स्टार्ट/ स्टॉप फीचर एक ऐसा फीचर है, जिससे कार थोड़ी देर खड़ी होने के बाद कार का इंजन खुद से ही बंद हो जाता है.

और जरूरत पड़ने पर ऑन भी हो जाता है जैसे कि ट्रैफिक या किसी सिग्नल पर लंबे समय तक खड़े होने के बाद कार का इंजन अपने आप बंद हो जाएगा और जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल से निकलना होगा इंजन फिर से दोबारा ऑन हो जाएगा. इस फीचर से काफी फायदे होते हैं जैसे कि फ्यूल की खपत को कम करता है और प्रदूषण कम करने में काफी हद तक मदद करता है.

इंजन आइडल स्टार्ट/ स्टॉप फीचर के क्या क्या फायदे ?

इंजन आइडल स्टार्ट/ स्टॉप फीचर के कई सारे फायदे हैं सबसे फैला फायदा यह फ्यूल खपत को कम करने में मदद करता है. जैसे ही यह कार के इंजन को बंद करता है, तब फ्यूल का खपत 0% का हो जाता है. इससे कार का माइलेज बेहतर होता है इसके अलावा शहर में ड्राइविंग के दौरान इसके कई सारे फायदे होते हैं क्योंकि कार शहर में ड्राइव करते समय थोड़ी-थोड़ी दूर पर सिग्नल पर रुकना पड़ता है.

कार से होने वाले प्रदूषण को काफी हद तक कम करने में सफल

यह फीचर कार से होने वाले प्रदूषण को कम करने में काफी हद तक मदद करता है. कार का इंजन बंद होता है, तो इससे निकलने वाला प्रदूषणकारी गैस का उत्सर्जन नहीं होता है. उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो अगर किसी रेड लाइट पर कार 1 मिनट के लिए रूकती है तो इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर की वजह से कान में लगा इंजन 1 मिनट के लिए बंद हो जाता है. इससे फ्यूल की बचत होती है साथ ही प्रदूषण कारी गैस का उत्सर्जन भी नहीं होता है.

इस फीचर को कर सकते है ऑफ.

दरअसल, आप चाहें तो इस इंजन आइडल स्टार्ट/ स्टॉप फीचर को बंद भी कर सकते है. जिसके लिए एक कार में पहले से दिया हुआ बटन को दबाना होता है, या बटन जैसे ही आप दब आएंगे कार में लगा इंजन आईडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर ऑफ हो जाएगा. इसके अलावा आप चाहे तो इसे बटन सिस्टम से और भी कर सकते हैं. इसके कई सारे फायदे भी होते हैं जैसे की माइलेज मैं काफी वृद्धि होती है. प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जाता है इसके अलावा फ्यूल का पद को भी काफी हद तक कम करने में मदद करता है.