मार्केट में Bajaj चेतक इलेक्ट्रिक की डिमांड बढ़ी, ग्रोथ में 300% से भी ज्यादा का उछाल, पल्सर, प्लेटिना छूटे पीछे..

डेस्क : बजाज ने अपनी जुलाई 2022 की सेल्स का ब्रेकअप जारी किया है। इन आंकड़ों को देखकर यह पता चलता है कि कंपनी की सलाना बेसिस पर 6.48% की ग्रोथ मिली है. वहीं, उसके 6 टू-व्हीलर मॉडल में से सिर्फ 2 को ही इस दौरान ग्रोथ मिली है. यानी चार मॉडल की डिमांड कम हो चुकी है. खास बात यह है कि बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक की डिमांड सबसे ज्यादा हो गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्रोथ में 300% से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं, पल्सर एक मात्र ग्रोथ वाली बाइक है. इसके अलावा, प्लेटिना, CT, एवेंजर और डोमिनार की डिमांड में कमी पाई गई है।

पल्सल सेल्स में तो चेतक डिमांड में अव्वल : बजाज के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर की लिस्ट में पल्सर सबसे ऊपर थी। बीते महीने 1,01,905 पल्सर बेची गई थी. जुलाई 2021 में ये आंकड़ा 65,094 यूनिट हो गया था. यानी कंपनी ने 56.55% की ग्रोथ के साथ 36,811 पल्सर ज्यादा बेचीं गई. दूसरी तरफ, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में 311.23% की ग्रोथ देखने को मिला. जुलाई 2021 में 730 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेची गई थी. वही बीते महीने इसकी 3,002 यूनिट बेची गई। यानी इसकी 2,272 यूनिट ज्यादा बिकीं है. इन दोनों के अलावा प्लेटिना (-11.21), CT (-78.31), एवेंजर (-47.58) और डोमीनार (-11.79) की ईयरली सेल्स गिर गई है.

जुलाई में बढ़ाई थीं कीमतें : जुलाई से पहले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम 1,41,440 रुपए था। जिसे अब बढ़ाकर 1,54,189 रुपए कर दिया गया है. यानी इसकी कीमत में 9.01% का इजाफा हुआ है. कुल मिलाकर अब इस स्कूटर को खरीदने के लिए 12,749 रुपए ज्यादा खर्च करने होगा आपको बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अर्बन और प्रीमियम वैरिएंट में खरीद सकते हैं. लॉन्चिंग के वक्त अर्बन की कीमत 1 लाख रुपए और प्रीमियम की कीमत 1.15 लाख रुपए रखी गई थी.