Toll Tax Free : अब बिना पैसे दिए पार करें टोल प्लाजा, जानें- अपना ये अधिकार…

Toll Tax Free : नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे से गुजरते समय लोगों को टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना पड़ता है. बिना टोल टैक्स दिए कोई भी गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है. अब तो इस सुविधा को बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ फास्टटैग में बदल दिया गया है.

हालांकि, इसकी कई सारे फायदे भी हैं. जिसकी वजह से लोगों को भारी लाइन में नहीं खड़ा होना होता है और बिना लाइन लगे हुए टोल प्लाजा क्रॉस करते हुए आगे निकल जाना है और पेमेंट भी इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम यानी फास्टटैग से पैसा भी कट जाता है.

अगर हम आपसे कहें कि आप बिना एक भी पैसा दिए आसानी से टोल प्लाजा पर कर अपनी गाड़ी को ले जा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा? यह कोई हम अपनी मां से नहीं बल्कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नियम के तहत बता रहे हैं कि आप बिना टैक्स चुका है टोल प्लाजा पर कर सकते हैं.

शुरू किया गया फास्टटैग

दरअसल, लंबे समय से टोल प्लाजा पर चल रही ट्रैफिक समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए लोगों के समय को ध्यान में रखते हुए सभी टोल प्लाजा पर सरकार की ओर से फास्ट्रेक की सुविधा शुरू की कर दी गई है. इस सुविधा के तहत लोगों को किसी भी तरह लाइन में नहीं लगा होता है और बिना एक भी पैसा दिए आसानी से टोल प्लाजा पर कर जाते हैं और पेमेंट को गाड़ी में लगे फास्ट टैग से काट लिया जाता है.

क्या है Toll Tax 100 मीटर का रूल ?

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से 2 साल पहले ही यानी वंजारी कर दिया गया है कि टोल बूथ पर गाड़ियों की लाइन सो मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी तरह टोल प्लाजा पर बिना भीड़ भाड़ के ट्रैफिक को किसी तरह की समस्या ना हो वहां से लोगों को गुजरने में मदद किया जाता है और टोल प्लाजा से 100 मीटर की दूरी रखने वाले क्या दिखाने के लिए सभी टोल प्लाजा पर एक पीली पट्टी लगाई जाती है.

नहीं देना होगा एक भी पैसा

अगर आपकी कार 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन में खड़ी हुई है तो आप बिना टोल दिए गाड़ी को आगे ले जा सकते हैं. जिसका आदेश नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दिया है और आगे कहां है कि 10 सेकंड से अधिक समय इंतजार करने के बाद कोई भी व्यक्ति बिना टोल टैक्स दिए अपनी गाड़ी को आगे ले सकता है और उसके लिए बाकायदा हेल्पलाइन नंबर 1033 भी जारी किया है जहां आप शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं.