पेट्रोल से चाहते हैं छुटकारा तो एक बार करें खर्च, हमेशा के लिए टेंशन होगी खत्म,जानिए इस काम में खर्च कितना होगा

डेस्क : जैसे-जैसे तेल के दाम बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे लोग अपने वाहनों को लेकर दुविधा में आ रहे हैं। बता दें कि तेल के दाम आसमान छूने की वजह से कई लोगों ने तो अपनी गाड़िया और मोटरसाइकिल चलाना ही छोड़ दिया है। अब इसका विकल्प आ गया है, दरअसल लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकते हैं लेकिन इन वाहनों की कीमत बहुत ज्यादा है जिसके चलते इन वाहनों को आम आदमी नहीं खरीद सकता।

अब आप भी अपने वाहन यानी की मोटरसाइकिल और स्कूटर को इलेक्ट्रिक बनाकर अपने पैसे बचा सकते हैं। आप बस थोड़ा सा ही पैसा खर्च करके अपने टू व्हीलर को इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बना सकते हैं। यदि आप अपने टू व्हीलर को इलेक्ट्रिक बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप उसे बस एक बार चार्ज करके 150 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं।

ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर वह कौन सी कंपनियां हैं जो टू व्हीलर को इलेक्ट्रिक व्हीलर में बदल देती हैं तो आपको बता दें कि इस वक्त भारत में बहुत सारी कंपनिया है जो इस प्रकार का काम कर रही हैं। ऐसे में हम आपको कुछ कंपनियां बता रहे हैं जिनसे आप अपने वाहन को इलेक्ट्रिक बना सकते हैं। कंपनी के नाम इस प्रकार हैं बाउंस इलेक्ट्रिक, जुइंक और गोगोए1 यह कंपनियां आपके स्कूटर का गियर बॉक्स और इंजीन निकालकर उसमें इलेक्ट्रिक किट लगा देते हैं।

अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए कितना खर्चा आएगा? तो आपको बता दें की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए काफी कम खर्च आता है। साथ ही साथ जब आप इसको इलेक्ट्रिक वाहन में बदलते हैं तो स्कूटर पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, इसमें बेहद ही ज्यादा स्पेस मौजूद होता है जिसकी वजह से यह आसानी से इलेक्ट्रिक स्कूटर में तब्दील हो जाता है। मात्र 15 से 20 हजार में आप इसको इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है। कभी-कभी बैटरी की वजह से ग्राहक को ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं लेकिन यदि एक बार ग्राहक अपने स्कूटर में बैटरी लगवा लेता है तो उसको पेट्रोल के टेंशन नहीं लेनी पड़ती।

Exit mobile version