महज 1.5 लाख रुपये देकर अपने घर ले आएं Maruti Ertiga AT – जानें – माइलेज और फीचर्स..

डेस्क : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर MPV Maruti Suzuki अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 8.41 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये (Xशोरूम) तक है। Maruti Ertiga को 1462 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG ऑप्शन में भी पेश किया गया है।

मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध Ertigaके पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51kmpl तक और CNG वेरिएंट्स की माइलेज 26.11 km/kg तक की है। चलिए, आपको Ertiga के दो टॉप वेरिएंट्स अर्टिगा VXI ऑटोमैटिक और Ertiga ZXI ऑटोमैटिक फाइनैंस डिटेल में डाउनपेमेंट, लोन, मासिक किस्त और इंट्रेस्ट रेट के बारे में हर प्रकार की जानकारी देते हैं।

Maruti Suzuki Ertiga VXI ऑटोमैटिक (Maruti Ertiga VXI AT) की एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 12,42,868 रुपये है। आप अगर Maruti Suzuki VXI ऑटोमैटिक वेरिएंट को 1.5 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ EMI ) फाइनैंस कराते हैं और इंट्रेस्ट रेट 9 फीसदी रहता है

तो फिर आपको कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक 10,92,868 रुपये कार लोन लेना होगा। लोन की अवधि अगर 5 साल तक है तो फिर आपको हर महीने 22,686 रुपये EMI, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। Maruti Ertiga VXI ऑटोमैटिक वेरिएंट फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 2.70 लाख रुपये रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Maruti Suzuki Ertiga ZXI ऑटोमैटिक (Maruti Ertiga ZXI AT) की X शोरूम कीमत 12.09 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 13,65,660 रुपये है। आप अगर Maruti Suzuki Ertiga ZXI ऑटोमैटिक को डेढ़ लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड चार्ज के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथली EMI ) कर 9 फीसदी ब्याज दर पर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 12,15,660 रुपये कार लोन लेना होगा। लोन की अवधि अगर 5 वर्ष है तो फिर आपको कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक अगले 5 साल तक के लिए हर माह 25,235 रुपये EMI, यानी मासिक किस्त के रूप में देने होंगे। Maruti Suzuki Ertiga ZXI ऑटोमैटिक को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 3 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।