Driving Licence को लेकर आया बड़ा Update, जल्दी जान लीजिए वरना देना पड़ेगा दोबारा टेस्ट..

डेस्क : Driving Licence से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है। अगर आपके पास में ड्राइविंग लाइसेंस है तो यह खबर को बारीकी से पढ़ ले। अन्यथा आपको भारी परेशानियों से गुजारना पड़ सकता है। मालूम हो की नए ट्रैफिक नियम के मुताबिक, ट्रैफिक रूल तोड़ने पर पहले के मुकाबले ज्यादा जुर्माना लगना शुरू हो गया है।

इसके अलावा वैलिड लाइसेंस, आरसी और इंश्योरेंस नहीं होने पर भी ट्रैफिक पुलिस तगड़ा जुर्माना वसूलती है।ऐसे में अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया है तो उसे जल्द से जल्द रिन्यू करा लें। क्योंकि आप जितनी देरी से ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराएंगे उतना ही ज्यादा जुर्माना देना होगा। बता दे की एक्सपायर होने पर इसे रिन्यू कराने के लिए आवेदन कराने पर आपको 1 हजार रुपये की पेनल्टी देनी होगी।

अगर आप एक साल तक ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू नहीं कराते हैं तो प्रति वर्ष के हिसाब से पेनल्टी में हर साल 1 हजार रुपये जुड़ते जाएंगे। मालूम हो की पहले RTO पर लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए महज 474 रुपये देने होते थे। जिसमें 200 रुपये लाइसेंस रिन्यू कराने की फीस, 200 रुपये RTO का चार्ज और 74 रुपये स्मार्टचिप कंपनी को दिए जाते थे। वहीं, 1 साल की देरी पर 300 रुपये और दो साल की देरी करने पर 1074 रुपये जोड़कर भुगतान करना होता था।

लेकिन आपके लिए अच्छी खबर यह है कि केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस, RC और व्हीकल इंश्योरेंस सहित दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए डिजी लॉकर की सुविधा दी है। इसमें कोई भी व्यक्ति बिना किसी फीस के अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही अगर कोई जरुरत पड़ती है तो डिजी लॉकर की मदद से दिखा सकते हैं। यह जानकारी किसी भी संस्था का प्रमोशन करने हेतु नहीं बनाई गई है बल्कि पाठकों की डिमांड पर इसको तैयार किया गया है।

इस माध्यम से डीजी लॉकर में अकाउंट बना कर जमा कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको सरकार की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाना होगा।
  • अब Sign-Up का विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी जैसे जन्म तिथि, नाम, ईमेल एड्रेस इत्यादि सबमिट करें और अपना बनाया गया पासवर्ड को दर्ज करें।
  • आपके दिए गए नंबर पर OTP आएगा।
  • अब आप OTP या फिंगरप्रिंट विकल्प का उपयोग करके प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप अपना यूजर आई डी और पासवर्ड बनाकर लॉग इन कर सकेंगे।