Hyundai के इस मॉडल की कीमत में बड़ा बदलाव-ढीली करनी पड़ेगी जेब

Desk : इस समय मार्केट में लगातार नई कारें लांच की जा रही है इसी के चलते अब Hyundai कंपनी ने अपने मॉडल Verna की कीमतें बढ़ा दी है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले से अधिक कीमत देनी होगी. हाल ही में खबर आई है कि वाहन निर्माता कंपनी Hyundai India ने अपनी Hyundai Verna की कीमत बढ़ा दी है. यह

कीमत 6600 रुपये बढ़ाई गई है. आइये वर्ण की नयी कीमतों के बारे में जानते हैं. Verna की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 10.97 लाख रुपए से 17.38 लाख रुपए तक की है. Hyundai Verna के वेरिऐंट्स की इस महीने से कीमतों से में 0.61% बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

इस अपडेट के साथ Hyundai ने अपने कार कलेक्शन की लिस्ट में 4 नए वेरिएंट शामिल किये है. आपको बता दें Hyundai ने इस मॉडल के किसी भी वैरीअंट को बंद नहीं किया है. अगर हम 1.5 लीटर वाले साधारण पेट्रोल की जून 2023 की नई और पुरानी कीमतों की बात करें तो वेरिएंट Ex Manual की पुरानी कीमत 10 लाख 89 हजार 900 रुपये थी और इसकी नई कीमतें 10,96,500 रुपये हो गई है.

इसके सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की कार की कीमत 6600 रुपये बढ़ाई गई है जिससे कि इसकी कीमतों में 0.61% की बढ़ोतरी हुई हैवहीं दूसरी तरफ हुंडई वरना की 3 वेरिएंट की कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है. इसके वेरिएन्ट S Manual की कीमत पहले 11,95,500 थी और उसकी अब नयी कीमत भी यही है. SX Manual की पुरानी और नयी कीमत 12,98,500 है. और SX(O) Manual की पुरानी और नयी कीमत 1465900, SX Automatic वेरिएन्ट की पुरानी और नयी कीमत 1423500 रुपये है. साथ ही SX(O) Automatic की पुरानी और नयी कीमत 1619500 ही है.

हुंडई वरना की 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन वाले किसी भी वैरीअंट की कीमतों में किसी भी तरह का कोई उतार-चढ़ाव नहीं आया है. साथ ही Hyundai ने साल 2023 में Verna के Roaster में 4 नए वेरिएंट को भी शामिल किया है.