Royal Enfield : बहुत कम क़ीमत में बिक रही Royal Enfield bullet, अब तक सिर्फ 45 किमी ही चली

Royal Enfield : भारत जैसे देश में आजकल हर कोई क्रूजर बाइक खरीदना चाहता है और इस सेगमेंट में सबसे अधिक बाइक Royal Enfield के पास ही मौजूद है। वैसे हर किसी का सपना होता है कि उसके पास Royal Enfield क्रूजर बाइक हो जिसका देखने में एकदम शानदार और पॉवरफुल इंजन के साथ आती है। लेकिन इसकी कीमत 1 लाख से ऊपर होती है। अगर आपको भी बुलेट चलाने का शौक है लेकिन आपके पास इतना बजट नहीं है तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अब Royal Enfield को आप उसकी असल क़ीमत से काफी कम में खरीद सकते है। हम यहां आपको कुछ सेकंड हैंड बाइक की लिस्ट देने जा रहे हैं जिनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार से कोई भी Royal Enfield बाइक चुन सकते है। ये सभी जानकारी OLX पर है।

  1. Royal Enfield Electra 350 : Royal Enfield का Electra 350 बाइक का ये मॉडल 2018 का है जो केवल अब तक 21,000 किमी तक चलाया जा चुका है। इस बाइक की क़ीमत OLX पर 1,18,000 रुपये तय की गई है। यह गाड़ी दिल्ली रजिस्ट्रेशन की है और दिल्ली में रहने वाले इस पर एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं।
  2. Bullet Classic 350 : 2016 का यह मॉडल OLX पर 95,000 में बेचा जा रहा है। दिल्ली से रजिस्टर्ड से बाइक अब तक 35000 किमी चल चुकी है। ये बाइक सेकंड ओनर है और इसमें आपको नए अलॉय व्हील मिलेंगे।
  3. Bullet Classic 350 : Royal Enfield के इस मॉडल की क़ीमत 1,20,000 रुपये तय की गई है और इसे अब तक 22,000 किमी तक चलाया जा चुका है। लेकिन इस पर मिलने वाले फाइनेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
  4. Bullet 350cc : 350cc इंजन के साथ आने वाली ये बाइक अब तक 45,000 किमी ड्राइव की जा चुकी है जबकि ओनर ने इसकी क़ीमत 1,95,000 रुपये तय की है।
  5. Bullet Classic 350 : Royal Enfield के इस 2016 के मॉडल को अब तक 17,000 किमी ही चलाया गया है। इस बाइक की क़ीमत OLX पर 1,25,000 रुपये तय की गई है।