Friday, July 26, 2024
Auto

Bajaj Pulsar 500 Twinner : नए अवतार में आ रही Pulsar, बनेगी युवाओं की पहली पसंद….

Bajaj Pulsar 500 Twinner : नए साल के मौके पर ऑटो सेक्टर के अंदर अभी बजाज कंपनी अपनी नई और पावरफुल बाइक को पेश करने जा रही है। बजाज कंपनी की इस बाइक के लिए Twinner नाम घोषित किया गया है। माना जा रहा है कि बजाज की पहली ट्विन-सिलेंडर मोटरसाइकिल का नाम Bajaj Pulsar 500 Twinner होगा।

इसके अलावा भारत में आजकल कंप्यूटर बाइक के अलावा इंजन बाइक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए बजाज दूसरी कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपनी पल्सर बाइक को नए अवतार में पेश करने जा रही है।

भविष्य में लॉन्च होने वाली इस बजाज कंपनी की बाइक की डिजाइन के बारे में बात करें तो एक नियो-रेट्रो कैफे रेसर बाइक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि बजाज की इस नई पल्सर बाइक में 500cc का ट्विन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। आपको आगे बताते हैं कि बजाज कंपनी इस टू व्हीलर बाइक में और कौनसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको देने जा रही है?

संभावित डिजाइन

अगर हम Bajaj Pulsar Twinner की संभावित डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें क्लासिक मोटरसाइकिल जैसी गोल हेडलाइट और मस्कुलर डिजाइन के साथ आ सकती है। इसके फ्यूल टैंक पर आपको 3D लोगो देखने को मिल सकता है। इसके डिजाइन के कुछ हिस्सों में Bajaj Dominar 400 की झलक देखने को मिल सकती है और इसके अलावा ड्यूल बैरल एग्जास्ट ब्रेक और ड्यूल टोन व्हील मिल सकते है।

सबसे पावरफुल बाइक

नई बजाज पल्सर में आपको क्लासिक मोटरसाइकिल जैसा डिजाइन मिल सकता है जो कि काफी पावरफुल हो सकता है। गोल हेडलाइट्स के अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन सर्कुलर पॉड्स मिल सकते हैं। बताया जा रहे हैं कि बजाज की नई 500 Twinner लॉन्च होगी जो कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक बन जाएगी। ये बाइक जल्द ही रिलीज होने वाली पल्सर 400cc सिंगल सिलेंडर को भी पीछे छोड़ देगी।

संभवित स्पेशफिकेशन

बजाज पल्सर के नए वर्जन को सबसे ज्यादा पावरफुल बनाए जाने के लिए इसमें 500cc के इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। भविष्य में लॉन्च होने वाली इस बाइक में आपको 4 वाल्व हेड, DOHC सेटअप, लिक्विड कूल, क्विक-शिफ्टर, थ्रॉटल-बाई-वायर और स्लिपर क्लच जैसी चीजें इंजन को और ताकत पहुंचाएंगे। अब तक कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ट्विनर नाम का इस्तेमाल पल्सर के साथ-साथ किए जाने की संभावना है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।