ऐसी गलती जिसकी वजह से निश्चित ही कटता है 5000 का चालान- ये रहा इससे बचने का तरीका

डेस्क : जब भी आप गाड़ी में बैठ कर दो पहिया वाहन लेकर सड़क पर निकलते होंगे तो आपको हर चीज का ख्याल रखना होता है। यदि आप एक भी ट्रैफिक नियम को सड़क के नियमों के विरुद्ध ले जाते हैं तो आपको भारी चालान से गुजरना पड़ता है। कई मामलों में आपने देखा होगा कि ट्रैफिक पुलिस वाले हजारों की संख्या में चालान काट देते हैं।

आज हम आपको ट्रैफिक के कुछ ऐसे नियम बताने वाले हैं जिनको आप हमेशा फॉलो करेंगे तो कभी जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा। दरअसल कई बार वाहन मालिक जल्दबाजी के चक्कर में अपना ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही छोड़ देते हैं। ऐसे में जब भी विवाह ड्राइविंग लाइसेंस घर पर छोड़ देते हैं तो उनका बड़े स्तर पर चालान कटवाना पड़ता है। घर से निकलते वक्त हमेशा अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने साथ रखें।

वैसे तो ड्राइविंग लाइसेंस घर पर भूल जाना एक आम बात होती है लेकिन इस छोटी सी गलती की वजह से लोगों को मोटा चालान भरना पड़ता है। ड्राइविंग लाइसेंस भूल जाने की वजह से कोई छोटी मोटी रकम नहीं बल्कि बहुत बड़े स्तर पर पैसा भरना पड़ता है, तब जाकर राहत मिलती है। ऐसे में यदि कभी आप ट्रैफिक पुलिस वालों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाए तो बता दे कि ट्रैफिक पुलिस वाले सीधा ₹5000 का चालान काटते हैं। 5000 रूपए के इस चालान से बचने के लिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा अपने साथ ही रखें।

Exit mobile version