ऑटो-टैक्सी का सफर हुआ महंगा! जानिए- कितना बढ़ा किराया..

डेस्क : यदि आप टैक्सी से सफर करते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अब मुंबई में टैक्सी से सफर करना महंगा साबित हो सकता है। मुंबई और महानगरीय क्षेत्र में चल रही काली और पीली टैक्सियों की कीमतों में 3 रूपये तक बढ़ोतरी किया गया है। बता दें कि अब टैक्सी से सफर करने के लिए न्यूनतम किराए के तौर पर 28 रूपये और ऑटो रिक्शा के लिए 23 रूपये देना होगा। यह नया नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा।

जानिए न्यूनतम किराया : आपको बता दें कि मुंबई शहर में अब काली-पीली टैक्सियों में 1.5 किमी की दूरी के लिए न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये और ऑटो-रिक्शा के लिए 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है। यानी अब टैक्सी में सफर करने वाले यात्रियों को 16.93 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 18.66 रुपये प्रति किलोमीटर और ऑटो रिक्शा के लिए 14.20 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 15.33 रुपये प्रति किलोमीटर देना होगा। गौरतलब है कि ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ाने का फैसला सोमवार को महाराष्ट्र परिवहन सचिव की अध्यक्षता में हुई मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की बैठक में लिया गया।

CNG वाली टैक्सियों की कीमतों में बढ़ोतरी : इससे पहले मुंबई महानगर क्षेत्र में करीब 60,000 टैक्सियों और करीब 4.6 लाख ऑटो-रिक्शा के किराए में 1 मार्च, 2021 को संशोधन किया गया था। वहीं, एक बार फिर किराए में बढ़ोतरी की गई है। इन कैब का न्यूनतम दूरी का किराया 33 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है। गौरतलब है कि मुंबई में ऑटो-टैक्सी यूनियनें लंबे समय से किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रही थीं। यूनियनों ने मांगें पूरी नहीं होने पर 26 सितंबर को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी धमकी दी थी। लेकिन अब ऑटो-टैक्सी यूनियनों की मांगों को मान लिया गया है, प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को भी वापस ले लिया गया है।