TRAI Order : अब बंद नहीं होगा सिम, बिना रिचार्ज के भी इतने दिनों तक चालू रहेगा सिम जाने – कैसे…

डेस्क : देश में टेलीकॉम कंपनियों की कई प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसी बीच ट्राइ ने सभी टेलिकॉम कम्पनियों के लिए एक आदेश जारी किया है। एक महीने और 30 दिनों की वैलिडिटी वाली टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। आइए नए पोर्टफोलियो में Jio, Airtel, Vi और BSNL को जानते हैं।

Airtel के Plans : एयरटेल के पोर्टफोलियो में 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान शामिल हैं। 128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से लोकल और एसटीडी कॉल मिलती है।

BSNL और MTLN के Plans : BSNL का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है, जबकि एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है। वहीं, MTNL 151 रुपये और 97 रुपये के 2 प्लांस ऑफर कर रही है।

Jio plans : ट्राई के आदेश के बाद Jio ने भी अपने पोर्टफोलियो में दो प्लान जोड़े हैं। एक महीने की वैलिडिटी वाला Jio प्लान 259 रुपये में आता है। इस रिचार्ज प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 100 SMS और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vi के जानिए प्लान : वोडाफोन आइडिया (Vi) प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी वाला 137 रुपये का है। इसमें उपभोक्ताओं को 10 लोकल नाइट मिनट, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉलिंग, 1 रुपये और 1.5 रुपये की दर से लोकल और एसटीडी एसएमएस का लाभ मिलता है। ये सभी सेवाएं एक महीने के लिए 141 रुपये के रिचार्ज प्लान में उपलब्ध होंगी।