Cracks In Car Tires : क्या आपके कार के टायर्स में आ रही दरार? जानें- किस वजह होती है ये समस्या…

Cracks in Car Tires : आपने अक्सर गाड़ी के टायरों (Car Tires)में नीचे वॉल की जगह दरारें देखी होंगी लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि यह दरारे किस वजह से आती हैं. आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे जिससे आप वह गलती ना करें कि आपकी गाड़ी के टायर जल्दी खराब हो जाए. आपको बता दें कई बार दरारों की वजह से टायर फटने का खतरा बना रहता है. इसलिए इस बारे में जानने के लिए पूरे लेख को ध्यान से पढ़ें.

बड़े साइज के टायर लगवाना

आजकल लोग मॉडिफिकेशन को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि लोग नई गाड़ी खरीदते हैं और उसमें टायर उससे थोड़े बड़े साइज के लगवा लेते हैं. बड़े साइज के टायर लगवाने की वजह से गाड़ी जब चलती है तो उसका जिस तरह का संतुलन बनना चाहिए वह नहीं बन पाता. यह एक वजह है जिसकी वजह से टायर में दरार आने की समस्या होती है.

कम हवा होने पर भी गाड़ी चलाना

गाड़ी में हवा कम होने के बावजूद भी कई लोग ऐसे होते हैं जो उसे कई कई किलोमीटर तक चलाते रहते हैं. आपको बता दें कम हवा होने के बाद गाड़ी को चलाना टायर में दरार आने की समस्या का एक कारण है. अगर गाड़ी के टायर में आपको दरार दिख रही है तो आपको तुरंत में बदलवा देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह दरार वाले टायर आपको रास्ते में कहीं भी धोखा दे सकते हैं.

टायर की रोटेशन पर ध्यान ना देना

जब गाड़ी की सर्विसिंग कराई जाती है तो टायर रोटेशन चेक कराया जाता है. लेकिन आपको बता दें बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इस बारे में नहीं पता है. अगर टायर की रोटेशन चेक न कराई जाए तो वह अनियमित तरीके से घूमने लगते हैं. इसकी वजह से उसमें दरारे आने की संभावना बन जाती है. इसलिए आप जब भी गाड़ी की सर्विसिंग कराने जाएँ तो यही सलाह है कि टायर रोटेशन अवश्य जांच कराएं.

टायरों को कब बदले

टायर में दरार आने के कारण कई तरह के होते हैं. आपको बता दें टायर की साइड वॉल पर होने वाली दरारों की मरम्मत सामान्य तौर पर तुरंत की जानी चाहिए, लेकिन वह कट अगर उथला है या कम है तो उनसे टायर्स को कोई भी समस्या नहीं है. टायर में दरार या कोई भी कट लगने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि पंक्चर, मौसम या फिर समय के साथ-साथ टायरों का घिसना. आपको बता दें अगर टायरों में दरारें ज्यादा गहरी दिखाई दे तो उन्हें समय से बदलना बहुत जरूरी है.