मार्केट में आया एक और नया EV- बस एक बार चार्ज करें और 150Km तक चलाएं, कीमत महज 70 हज़ार….

ADSM Meave EV- इस समय भारतीय मार्केट में कई सारे Electric स्कूटर की पेशकश की जा रही है। बाजार में कई सेगमेंट में और बजट सेगमेंट को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारे जा रहे हैं। आप सभी को पता है कि इस समय पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही है और इससे निजात पाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का ही चलन ज्यादा बढ़ रहा है। अभी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में ज्यादा सोच रहे है।

ADSM Meavel स्कूटर के स्पेसिफिकेशन : आपको आकर्षक लुक वाली ADSM Meavel में कंपनी आपको 48 वोल्ट और 26AH की लीथियम आयन बैटरी दी जा रही है जिसमे BLCD तकनीक पर आधारित 250W की पावरफुल मोटर आपको दी गई है। ये मोटर बेहतरीन पॉवर और अधिक टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम और आरामदायक राइड के लिए शानदार सस्पेंशन दिया गया है।

ADSM Meavel के फीचर्स : इसमें शानदार बैटरी बैकअप भी दिया गया है जो मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसे आप नार्मल चार्जर से 5 घंटे में भी फुल चार्ज कर सकते है। ADSM Meavel के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलईडी लाइट, यूएसबी पोर्ट, डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, बेस्ट स्टोरेज कैपेसिटी, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टार्ट बटन और शॉक अब्जर्वर के अलावा भी कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ADSM Meavel की क़ीमत : अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम कीमत में मिल जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ADSM Meavel इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 94,000 रुपये बताई जा रही है। आप इसे डाउन पेमेंट जमा करवा कर सस्ती ईएमआई पर आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं। आप लोगों को बता दे कि आप ADSM Meavel स्कूटर को केवल 2,925 रुपये की आसान ईएमआई पर खरीद सकते है, जो कोई बड़ी रकम नहीं है।