ये है Solar पावर से चलने वाली सबसे सस्ती और स्टाइलिश कार, न पेट्रोल की टेंशन और न चार्जिंग का झंझट..

डेस्क : नई सोलर पावर कार The Sion का प्रोडक्शन डिजाइन जर्मनी की स्टार्टअप कंपनी Sono Motors ने पेश कर दिया है। साथ ही साथ कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि 2023 से इस कार का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। सिर्फ रेंज ही इलेक्ट्रिक कारों की दिक्कत होती है, लेकिन इस दिक्कत को अब नई एनर्जी से चार्ज होने वाली सोलर पावर कार भी दूर करने कर सकती है।

Sion पर कई सालों से काम किया जा रहा है और वास्तव में ग्रीन कार बनने की क्षमता है क्योंकि बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें सूरज की पावर का इस्तेमाल होगा। पूरी तरह से यह कार सोलर पैनल से कवर है। इस कार में 456 सोलर सेल हैं जो एक हफ्ते में लगभग 112 किमी की ड्राइविंग रेंज कर सकते हैं। यह कार की बैटरी रेंज से अलग है और अगर कार की बैटरी रेंज की बात की जाए तो यह सिंगल चार्ज में करीब 300 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है।

हालांकि, अभी तक इस कार के परफॉर्मेंस से संबंधित कोई भी डिटेल्स सामने नहीं आई है।7 सालों में सोनो मोटर्स ने The Sion की करीब 2.5 लाख यूनिट्स तैयार करने का प्लान बनाया है। साथ ही इसमें यह भी बताया गया है कि पहले से ही करीब 19 हजार की बुकिंग हो चुकी है और बुकिंग राशि 2,225 डॉलर है।

एक्सटेंडेड रेंज The Sion में सोलर पैनल के चलते हो सकती है, लेकिन पूरी जानकारी इस कार के आने पर ही साफ हो पाएगी। वाहन की कीमत तक़रीबन 25 हजार डॉलर हो सकती है जो कि इसे Tesla और Volkswagen की सिर्फ बैटरी ऑप्शन के मुकाबले में काफी सस्ता बना देगा।

आपको बता दें कि कई अन्य कंपनियां भी बड़े स्तर पर सोलर पावर से चलने वाले वाहनों को बनाने और उनकी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं, जिसमें डच फर्म Lightyear और कैलिफोर्निया बेस्ड Aptera शामिल हैं। हालांकि, बाकियों के मुकाबले सोनो मोटर्स का प्लान The Sion के साथ निजी ग्राहकों के साथ फ्लीट सर्विस को भी पूरा करने का है।