Bajaj ने घटाई अपने Electric Scooter की कीमत, 20 हजार तक मिल रही छूट, जानें – विस्तार से…..

Bajaj Chetak Electric Scooter : अब त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और देखा जाए तो बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड वैसे ही अधिक हो रही है। लेकिन आने वाले त्योहारों को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियों ने भी ग्राहकों के लिए ऑफर देना शुरू कर दिया है।

इस लिस्ट में अब आगामी त्योहारों को देखते हुए Bajaj ने भी अपने Chetak EV स्कूटर की कीमतों में कमी की है। Bajaj का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आपको 1,30,000 रुपये की (एक्स शोरूम प्राइस, बैंगलोर) कीमत में मिल रहा है। वैसे आप देख सकते हैं कि आपको इस पर 15000 रुपये की बंपर छूट मिल रही है।

कब खुलेगा ऑफर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj कंपनी ने अपने Chetak EV स्कूटर के 2000 यूनिट को एक बार फिर से लॉन्च किया है। ग्राहकों को यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ऑफर के तहत कम कीमत पर बेचे जाएंगे। लेकिन अभी तक कंपनी के द्वारा इस ऑफर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है कि यह कब उपलब्ध होगा? Bajaj कंपनी के Chetak EV स्कूटर को ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को टियर 2 और टियर 3 केंद्रों पर भी उपलब्ध करवाये।

Chetak EV के स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि Bajaj के Chetak EV में 4.08 किलोवाट की DC मोटर दी गई है जो अधिकतम आउटपुट के साथ ही 16Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा कंपनी ने Chetak EV में आपको 60.3Ah की लीथियम आयन बैटरी दी है जो एक बार फुल चार्ज करने पर आपको ‘Eco Mode’ में 108 किलोमीटर की रेंज देती है। आगे आप इसकी बैटरी को 5A पावर वाले सॉकेट से चार्ज करते हैं तो ये 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। लेकिन इसका 25 प्रतिशत भाग केवल 1 घंटे में चार्ज हो जाता है।

Chetak EV के फीचर्स

आपको बता दें कि Bajaj के Chetak EV स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पूरी तरह से सभी LED लाइट्स, मैसेज और कॉल के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा आपको Chetak EV में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के अलावा सिंगल साइड फ्रंट सस्पेंशन और रियर मोनोशॉक जैसे हार्डवेयर फीचर्स दिए गए है।